विधायक के 'अपहरण' की शिकायत पर देर रात तेजस्वी यादव के घर पहुंची पुलिस, RJD समर्थक भड़के

पुलिस तेजस्वी यादव के आलीशान बंगले पर पहुंची जिसके बाद ये इलाका एक किला बन गया। बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात देख राजद समर्थक भड़क गए।

तेजस्वी यादव

Bihar Politics: बिहार में शक्ति परीक्षण से कुछ घंटे पहले रविवार देर रात पुलिस बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के आवास पर कुछ देर के लिए पहुंची। विधायकों के 'अपहरण' की शिकायत पर पुलिस के दौरे को लेकर राजद समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया और नारे लगाए। दरअसल, राजद विधायक चेतन आनंद को लेकर पटना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें दावा किया गया है कि उन्हें अगवा कर तेजस्वी यादव के आवास पर रखा गया है।

चेतन आनंद ने कहा, अपनी मर्जी से आया हूं

जब पुलिस बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री के घर पहुंची, तो चेतन आनंद ने उन्हें बताया कि वह अपनी मर्जी से यहां पर आए हैं। चेतन आनंद ने पुलिस को बताया कीिवो अपनी से आए हैं और उनपर कोई दबाव नहीं है। बयान दर्ज कर पुलिस तेजस्वी के आवास से निकल गई। उसके बाद दोबारा पुलिस देर रात तेजस्वी के आवास में गई और चेतन आनंद को गाड़ी में बिठाकर बाहर निकल गई।

जैसे ही पुलिस तेजस्वी यादव के आलीशान बंगले पर पहुंची, ये इलाका एक किला बन गया। बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात देख राजद समर्थक भड़क गए और तेजस्वी के आवास के बाहर जमकर नारेबाजी की। बताया गया कि छोटे भाई चेतन आनंद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि फ्लोर टेस्ट से पहले तेजस्वी यादव ने उन्हें घर में नजरबंद कर लिया है। चेतन आनंद पूर्व सांसद और गैंगस्टर-राजनेता आनंद मोहन के बेटे हैं।

End Of Feed