Bihar Political News Updates: हम साथ रहेंगे- 9वीं बार सीएम पद की शपथ लेकर बोले नीतीश कुमार, जल्द होगा मंत्रीमंडल विस्तार
Bihar Political Crisis Update: बिहार में एक बार फिर से बड़ी राजनीतिक फेरबदल देखी गई है। खबर है कि नीतीश कुमार ने एक बार फिर पलटी मार ली है और बीजेपी के साथ जा रहे हैं। बिहार में राजनीतिक क्राइसिस को लेकर राजभवन पहुंचकर उन्होंने राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा। Bihar Politics News In Hindi, BJP , Congress Latest Updates from Bihar
Bihar Political News Live Updates: कल होगी कैबिनेट की बैठक
बिहार में नई नीतीश सरकार की कैबिनेट की बैठक कल यानि कि सोमवार को होगी। मीटिंग 11:30 पर होगी।Bihar Political News Live Updates: क्या बोले नीतीश कुमार
9वीं बार बिहार सीएम की शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार ने कहा बीजेपी के साथ गठबंधन पर कहा कि हम साथ रहेंगे। 8 नेताओं ने आज मंत्री पद की शपथ ली और बाकी को जल्द ही शामिल किया जाएगा। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है।Bihar Political News Live Updates: क्या बोले डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा
बिहार के नवनिर्वाचित डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने शपथ लेने के बाद कहा कि पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूरे नेतृत्व ने मुझ पर भरोसा दिखाया. मैं उनके भरोसे पर खरा उतरूंगा।Bihar Political News Live Updates: लोकसभा जीतने पर फोकस- सम्राट चौधरी
बिहार का विकास हमारी प्राथमिकता होगी। हम राज्य की 40 में से 40 लोकसभा सीटें जीतने की उम्मीद कर रहे हैं- सम्राट चौधरी ने मंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहाBihar Political News Live Updates: और किस-किस ने ली शपथ
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। जेडीयू के श्रवण कुमार, बीजेपी के डॉ. प्रेम कुमार, जेडीयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव और विजय कुमार चौधरी ने भी मंत्री पद की शपथ ली।Bihar Political News Live Updates: बीजेपी कोटे से मंत्री
बीजेपी के दो नेताओं सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी पटना के राजभवन में शपथ ली। दोनों ने मंत्रीपद की शपथ ली है।Bihar Political News Live Updates: नीतीश कुमार ने ली शपथ
अपनी पार्टी के साथ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गुट में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।Bihar Political News Live Updates: तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया
नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने और राजद से नाता तोड़ने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा- ''जब नीतीश कुमार हमारे साथ थे तो कहते थे कि इतना काम हो रहा है। क्या आपने पहले कभी नीतीश कुमार को नियुक्ति पत्र बांटते देखा है?'' हमने उनसे नियुक्ति पत्र बंटवाया और बाद में केंद्र सरकार ने भी हमारा अनुसरण किया। हम भाजपा को बधाई देते हैं।''Bihar Political News Live Updates: सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पहुंचे
पटना के राजभवन में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में बीजेपी के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा पहुंचे। दोनों के डिप्टी सीएम बनने की संभावना है।Bihar Political News Live Updates: जेपी नड्डा ने की राज्यपाल से मुलाकात
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पटना में राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मुलाकात की। कुछ ही देर में नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं।Bihar Political News Live Updates: चिराग पासवान पहुंचे
नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए बीजेपी बिहार अध्यक्ष सम्राट चौधरी, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान और अन्य नेता पटना स्थित राजभवन पहुंचे।Bihar Political News Live Updates: जेपी नड्डा पहुंचे पटना
नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच गए हैं।Bihar Political News Live Updates: ओवैसी का नीतीश-तेजस्वी पर हमला
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को बिहार में नीतीश कुमार के एक और राजनीतिक बदलाव से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा- "नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव, पीएम मोदी को बिहार के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। इन तीनों ने बिहार के लोगों को धोखा दिया है, खासकर नीतीश कुमार को। राजनीतिक अवसरवाद शब्द कहना कम होगा, नीतीश कुमार ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। मैंने हमेशा कहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी के साथ जाएंगे।"Bihar Political News Live Updates: रमेश ने नीतीश कुमार को ‘‘धोखा देने में माहिर'' बताया
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बिहार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने और ‘‘पाला बदलने’’ के लिए नीतीश कुमार की आलोचना करते हुए उन्हें ‘‘विश्वासघात करने में माहिर’’ करार दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) बनाने में अहम भूमिका निभाने वाला ही उसे ‘धोखा देकर’ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो रहा है।Bihar Political News Live Updates: शपथ के लिए विधायक लगे पहुंचने
नीतीश कुमार के 9वीं बार शपथ ग्रहण समारोह के लिए विधायक राजभवन पहुंचने लगे हैं। शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए जेपी नड्डा भी दिल्ली से निकल चुके हैं।Bihar Political News Live Updates: नीतीश कुमार का चला जाना ‘इंडिया' गठबंधन के लिए फायदेमंद: द्रमुक
तमिलनाडु के सत्तारूढ़ दल द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से गठजोड़ करने के लिए बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन और फिर विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निकल जाना भाजपा के लिए ‘नुकसानदेह’ और विपक्षी गठबंधन के लिए ‘फायदेमंद’ है।Bihar Politics Live Updates: आज ये लेंगे शपथ
- जदयू- श्रवण कुमार, विजय चौधरी, वीजेंद्र यादव
- बीजेपी- सम्राट चौधरी, विजय सिंहा, प्रेम कुमार
- हम- संतोष माँझी
- निर्दलीय- सुमित कुमार
Bihar Politics Live Updates: प्रशांत किशोर का नीतीश पर हमला
नीतीश कुमार की बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए में वापसी पर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर आप पिछले एक साल में मेरी टिप्पणियों को देखें, तो आपको पता चलेगा कि मैं एकमात्र व्यक्ति था जिसने कैमरे पर कहा था कि नीतीश कुमार कभी भी अपना पाला बदल सकते हैं। लोग पहले से ही जानते हैं कि नीतीश कुमार 'पलटूराम' हैं और 'पलटूराम के सरदार'।Bihar Politics Live Updates: 5:30 बजे नीतीश कैबिनेट की बैठक
शपथ ग्रहण समारोह के तुरंत बाद शाम 5.30 बजे नीतीश कुमार की नई कैबिनेट की पहली बैठक होगी। नीतीश कुमार के साथ दो उपमुख्यमंत्री और छह मंत्री भी शपथ लेंगे।Bihar Politics Live Updates: नहीं कामयाब हो सकी लालू की योजना
बिहार में महागठबंधन की सरकार गिर चुकी है। नीतीश कुमार रिकॉर्ड छठी बार पलटी मारते हुए बीजेपी के साथ जाकर सरकार बनाने का दावा पेश कर चुके हैं। इस बार नीतीश के रास्ते इतने आसान नहीं थे, लालू यादव इस बार नीतीश को आसानी से छोड़ने के मूड में नहीं थे, इसलिए जब नीतीश ने लालू यादव से बात करना बंद कर दिया था, तब लालू यादव बहुमत के जुगाड़ में लग गए थे, लेकिन अभी जो तस्वीर सामने आई है, उसमें उनका सपना टूटता दिख रहा है। पढ़ें पूरी खबरशाम 5 बजे नीतीश कुमार और अन्य नेता लेंगे मंत्री मद की शपथ
राजभवन में मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का समय जारी कर दिया गया है। नीतीश शाम 5 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। 5:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह हो जाने के बाद 5:30 बजे नीतीश के नए कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक होगी। बैठक में बिहार विधानसभा सत्र को लेकर बड़ा फैसला लिया जाएगा।नीतीश कुमार ने भाजपा और HAM नेताओं संग राज्यपाल से की मुलाकात
Bihar Politics Live Updates: बिहार में नीतीश कुमार ने मारी पलटी, कांग्रेस का छलका दर्द
कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि बिहार की जनता इस बार बहुत सोच-समझकर फैसला लेगी और ऐसे दलों और नेताओं को नकार देगी जो उनकी भावनाओं के विपरीत काम करते हैं।'Bihar Political Crisis Live: नीतीश कुमार ने सरकार बनाने का दावा पेश किया
कार्यवाहक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जदयू, भाजपा, हम के नेता और एक निर्दलीय विधायक ने राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर से मुलाकात की और राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश किया।बिहार में आज कुल 9 नेता लेंगे मंत्री पद की शपथ
नीतीश कुमार सम्राट चौधरी विजय सिन्हा डॉ. प्रेम कुमार विजय कुमार चौधरी विजेन्द्र प्रसाद यादव श्रवण कुमार संतोष कुमार सुमन सुमित कुमार सिंहBihar Political Drama Live: भाजपा विधायक की दल में क्या बोले सम्राट चौधरी
Bihar Politics Live Updates: क्या अब सम्राट चौधरी अपने सिर की पगड़ी खोलेंगे?
Bihar Political Drama Live: सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बनेंगे डिप्टी सीएम?
बिहार के विधायकों ने सर्वसम्मति से भाजपा, जदयू और अन्य सहयोगियों के साथ राज्य में एनडीए सरकार बनाने का प्रस्ताव पारित किया। सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता, विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया है।Bihar Politics: सम्राट चौधरी को चुना गया भाजपा विधायक दल का नेता
Bihar Political News Live: BJP विधायक दल की नेता का हुआ चुनाव
भारतीय जनता पार्टी ने विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को नेता चुना, इस बैठक में विजय सिन्हा को उपनेता चुना गया। बिहार भाजपा के प्रभारी विनोद तावड़े ने इसकी घोषणा की।Bihar Politics Live: राज्यपाल से मुलाकात कर नीतीश कुमार ने सौंपा इस्तीफा
Bihar News Live: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश के इस्तीफे पर दी प्रतिक्रिया
Bihar Political Crisis Live: पटना में भाजपा कार्यालय पहुंचे जदयू नेता संजय झा
जदयू नेता संजय झा बिहार के पटना में भाजपा कार्यालय पहुंचे। जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राज्य के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया और राज्यपाल से सरकार भंग करने को कहा।जदयू नेता संजय झा भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे
Bihar Politics Live: नीतीश ने कहा- आज हम आरजेडी से अलग हो गए
नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि आज हम आरजेडी से अलग हो गए। बीच में बहुत कुछ बोलना चाह रहे थे, लेकिन हम नहीं बोल रहे थे हमने बोलना छोड़ दिया था। आज जो कुछ होगा आप लोग रहेंगे देख लेना सब। जितना काम हम किए, उतने लोगों का अलायंस कराये, पर कोई काम ही नहीं कर रहा था।Bihar Political Crisis Live Updates: पार्टी की राय के बाद दिया इस्तीफा
नीतीश कुमार ने कहा कि हमने इस्तीफा दे दिया है। हमने सरकार समाप्त करने के लिए भी गवर्नर को कह दिया। उन्होंने बताया कि पार्टी की राय के बाद इस्तीफा दिया। 1.5 साल में स्थिति ठीक नहीं लगी, इसलिए आज हम अलग हो गए।Bihar Politics Live: राजभवन पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार की सियासत में अब से कुछ मिनटों में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने आवास से निकलकर राजभवन पहुंच चुके हैं। सीएम नीतीश अपना इस्तीफा देने पहुंचे हैं। लालू और तेजस्वी को सीएम नीतीश ने तगड़ा झटका दिया है।बिहार के CM नीतीश कुमार पटना स्थित अपने आवास से निकले
मुख्यमंत्री आवास के बाहर बढ़ी हचलच, जल्द इस्तीफा देंगे नीतीश कुमार
बिहार की राजनीति में एक बार फिर सियासी उठापटक चल रही है। सीएम नीतीश कुमार आरजेडी से आजिज आ चुके हैं, मुख्यमंत्री आवास के बाहर हलचल देखी जा रही है। वो जल्द इस्तीफा देने जाएंगे।Bihar Political Drama Live Updates: जदयू नेताओं के सामने दिखे भावुक CM नीतीश कुमार
जदयू नेताओं संग बैठक के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भावुक नजर आए। सूत्रों के हवाले से ये दावा किया गया कि नीतीश ने बैठक में जदयू नेताओं से कहा कि 'मैंने हर वो कोशिश की जिससे सरकार को बेहतर तरीके से चलाया जा सके, लेकिन मैं जदयू के मूल्यों से कोई समझौता नहीं करूंगा। नीतीश ने बैठक में साफ कर दिया कि वो जदयू में दरार डालने की कई कोशिशें की गई।'© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited