Bihar Political Crisis: लालू के बाद अब कांग्रेस की पहुंच से दूर हुए नीतीश, खड़गे का नहीं उठा रहे फोन

Bihar Political Crisis: नीतीश कुमार के एनडीए के पाले में जाने की खबर के बाद कांग्रेस आला कमान एक्टिव हो गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कई बार नीतीश कुमार से टेलीफोन पर बातचीत करने की कोशिश की है, लेकिन बातचीत नहीं हो सकी।

मल्लिकार्जुन खड़गे का फोन नहीं उठा रहे नीतीश

Bihar Political Crisis: बिहार के सीएम नीतीश कुमार लालू यादव के बाद अब कांग्रेस की पहुंच से दूर हो चुके हैं। इंडिया गठबंधन का सपना देख रहे नीतीश कुमार अब बीजेपी के पाले में जाने की तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का भी फोन नहीं उठा रहे हैं।

खड़गे का फोन नहीं उठा रहे नीतीश

नीतीश कुमार के एनडीए के पाले में जाने की खबर के बाद कांग्रेस आला कमान एक्टिव हो गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कई बार नीतीश कुमार से टेलीफोन पर बातचीत करने की कोशिश की है, लेकिन बातचीत नहीं हो सकी, कहा गया कि मुख्यमंत्री अभी बिजी हैं, बाद में बातचीत होगी। बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर बात करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा- "...मैं औपचारिक रूप से कह सकता हूं कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार से एक बार नहीं, बल्कि कई बार बात करने की कोशिश की। हालांकि, बिहार के सीएम व्यस्त हैं..."

End Of Feed