तेजस्वी ने कहा- 'बिहार में अभी खेला होना बाकी', NCP प्रमुख शरद पवार का दावा 'JDU के दोबारा NDA में शामिल होना सिर्फ अटकलें'

Bihar Political Crisis: बिहार में चल रहे सियासी घमासान के बीच, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी बिहार में खेला होना बाकी है। वहीं इंडिया गठबंधन की पार्टियों में से एक एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने JDU के NDA में शामिल होने को अटकलें बताया।

जदयू के दोबारा एनडीए में शामिल होने पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, 'यह अभी भी अटकलें हैं'

Bihar Political Crisis: बिहार में चल रहे घटनाक्रम के बीच, राज्य के सभी राजनीतिक दलों ने शनिवार को पटना में पार्टी नेताओं और विधायकों के साथ बैठकें कीं, इस संभावना के बाद कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी में जा सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि "यह सिर्फ एक अटकलें है क्योंकि अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है। पवार ने महाराष्ट्र के मुंबई में एएनआई से बात करते हुए कहा कि एनसीपी इंडिया गठबंधन में जेडीयू की सहयोगी है। यह अभी भी एक अटकल है।

Bihar

चिराग पासवान ने अमित शाह से की मुलाकात

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी सहित कई एनडीए नेताओं ने जेडी (यू) -आरजेडी के बीच गठबंधन टूटने का संकेत दिया है। इस बीच, बिहार में सियासी घमासान के बीच लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) नेता चिराग पासवान ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा से मुलाकात की। पासवान ने कहा कि अमित शाह के आवास पर हुई बैठक में उन्होंने बीजेपी नेताओं के सामने बिहार को लेकर अपनी चिंताएं रखीं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एनडीए गठबंधन में जेडीयू की संभावित एंट्री के बाद एलजेपी को 'साइडलाइन' किए जाने का डर है।

End Of Feed