Bihar Politics: बिहार विधानसभा के स्पीकर को अविश्वास प्रस्ताव के जरिए हटाने की तैयारी, दिया नोटिस

Bihar Politics: बिहार में नई सरकार के गठन के साथ ही एनडीए एक्शन में है और आरजेडी के खिलाफ पहला कदम उठा लिया है, विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटाने को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटाने के अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है

Bihar Politics: नीतीश कुमार के उठाए गए कदम के एक दिन बाद विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ एनडीए ने अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस जारी किया है, विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटाने के लिये बीजेपी के नन्दकिशोर यादव ने विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया है।

भाजपा नेता नंद किशोर यादव और तारकिशोर प्रसाद; HAM प्रमुख जीतन राम मांझी; जेडीयू के विनय कुमार चौधरी, रत्नेश सदा एनडीए गठबंधन के उन विधायकों में शामिल हैं, जिन्होंने चौधरी को हटाने की मांग करते हुए नोटिस दिया है।

गौर हो कि नाटकीय उलटफेर के बाद नीतीश कुमार ने रविवार को रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, उन्होंने महागठबंधन और विपक्षी गुट इंडिया को छोड़ दिया और भाजपा के साथ एक नई सरकार बनाई, जिसे उन्होंने 18 महीने से भी कम समय पहले छोड़ दिया था।

End Of Feed