Bihar Politics: गिरिराज सिंह का नीतीश-लालू पर तीखा तंज, बोले- जदयू राजद से कहती हैं 'मैं मायके चली जाऊंगी...'

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव- 2024 से पहले नीतीश कुमार के एक बार फिर अपना पाला बदल सकते हैं। राजनीति में परिवारवाद पर नीतीश कुमार के बयान के बाद से ही RJD और JDU में सियासी घमासान जारी है।

गिरिराज सिंह ने नीतीश समेत लालू पर साधा निशाना

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव- 2024 से पहले नीतीश कुमार के एक बार फिर अपना पाला बदल सकते हैं। राजनीति में परिवारवाद पर नीतीश कुमार के बयान के बाद से ही RJD और JDU में दूरियां बढ़ती नजर आ रही है। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी आवास पर लालू और तेजस्वी यादव अपने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की है। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने रविवार को बिहार के महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि जदयू प्रमुख अपने वर्तमान सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को गाना गाकर डराते रहते हैं. "मैं मायके चली जाऊंगी तुम देखते रहियो"।

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि "नीतीश कुमार बार-बार बीजेपी के साथ जाने का इशारा करके लालू प्रसाद को डराते हैं। नीतीश एक गाना गाते हैं 'मैं मायके चली जाउंगी तुम देखते रहियो'। लेकिन वह उन्हें यह कभी नहीं बताते हैं " 'मायके' (भाजपा) के दरवाजे अब उनके लिए बंद हो गए हैं।'' बता दें, बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने परिवारवाद पर तंज किया था जिसके बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य का सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर सीएम नीतीश पर बिना नाम लिए हमला बोला था। रोहिणी आचार्य ने अपने पोस्ट में लिखा था कि समाजवादी पुरोधा होने का करता वही दावा है हवाओं की तरह बदलती जिनकी विचारधारा है। इस बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि नीतीश कुमार इस बार पलटी मारने के साथ-साथ विधानसभा भी भंग कर सकते हैं। ताकि जोड़ तोड़ की राजनीति न हो सके। विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते राजद, खेला कर सकती है। ऐसी भी अटकलें हैं।

End Of Feed