नीतीश कुमार ने संजय झा को सौंपी JDU की कमान! राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुआ बड़ा फैसला

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई गई। सूत्रों ने बताया है कि इस बैठक में इस बात पर मुहर लगी कि पार्टी सांसद संजय झा को जनता दल यूनाइटेड का कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाए।

नीतीश कुमार और संजय झा।

JDU National Executive Meeting: लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद शनिवार को नई दिल्ली में जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अहम फैसले पर मुहर लगाई गई। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार पार्टी सांसद संजय झा को जनता दल यूनाइटेड की कमान सौंपने पर मुहर लग गई है। संजय झा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे। जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई अन्य फैसलों पर भी मुहर लगी।

संजय झा होंगे पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष

नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा फैसला किया है। सूत्रों ने बताया है कि जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसका फैसला किया गया है कि जद(यू) सांसद संजय झा पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष होंगे।

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग

जद(यू) ने बिहार को विशेष दर्जा या विशेष वित्तीय पैकेज देने की केंद्र सरकार से मांग की। इसके साथ ही इस बैठक में जेडीयू ने प्रश्नपत्र लीक मामले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने और परीक्षा में गड़बड़ी रोकने के लिए संसद में कठोर कानून पारित करने की मांग की।
End Of Feed