Bihar Politics: क्या लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य भी लड़ने जा रही हैं चुनाव? ये बोलीं लालू यादव की लाडली

Rohini Acharya in Politics:बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव और राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट को लेकर चर्चाओं में रहती हैं अब उनके चुनाव लड़ने की बातें सामने आ रही हैं।

रोहिणी आचार्य के भी राजनीति में कदम रखने की खबरें सामने आ रही हैं

Bihar Politics: बिहार की राजनीति के भी कई रंग हैं, बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी चीफ लालू यादव (Lalu Yadav) की बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) के भी राजनीति में कदम रखने की खबरें सामने आ रही हैं, हालांकि इस बारे में अभी कोई पुख्ता खबर सामने नहीं है, लेकिन मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर रोहिणी ने कहा कि उनका ऐसा अभी कोई इरादा नहीं है और भविष्य में क्या होगा, वह भविष्य में देखा जाएगा।

गौर हो कि राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य क्‍या लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी? पिछले कुछ दिनों से इस तरह की अटकलें लगातार लगाई जा रही थीं, हालांकि अब इन अटकलों पर रोहिणी आचार्य ने खुद प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है।

रोहिणी आचार्य ने अपने पिता लालू यादव को किडनी दी थी

पिछले साल रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी दी थी, जिसके बाद से ही रोहिणी आचार्य काफी चर्चाओं में हैं, रोहिणी ने पिता को किडनी डोनेट करने के बाद सोशल मीडिया पर बहुत भावुक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि पिता को स्वस्थ रूप में देखने की कामना थी, जिस रूप में उन्हें बचपन से देखती आई थी, रोहिणी ने यह पोस्ट 5 दिसंबर को लिखा था जब उन्हें किडनी डोनेट किए हुए ठीक एक साल हो गए थे।

End Of Feed