क्या U-Tern मारने की जुगत में हैं नीतीश कुमार, PK का दावा-बीजेपी के संपर्क में हैं

bihar politics: क्या नीतीश कुमार फिर से यू-टर्न लेने की कोशिश में हैं, बिहार की राजनीति से ऐसे संकेत मिलने की बात चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर कर रहे हैं।

क्या नीतीश कुमार फिर से यू-टर्न लेने की कोशिश में हैं, ऐसी कहा जा रहा है

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर (prashant kishor) ने बुधवार को दावा किया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (nitish kumar) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संपर्क में हैं और अगर स्थिति की मांग हुई तो वह फिर से उस पार्टी के साथ गठजोड़ कर सकते हैं। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यू) ने उनकी इस टिप्पणी को खारिज करते हुए इसे भ्रामक बताया और कहा कि इसका मकसद भ्रम फैलाना है।किशोर इन दिनों बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं और उनकी इस यात्रा को सक्रिय राजनीति में आने के पहले के कदम के तौर पर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुमार ने जद (यू) सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के जरिए भाजपा के साथ संवाद के लिए एक रास्ता खुला रखा है।
संबंधित खबरें

'उन्होंने भाजपा के साथ रास्ता खुला रखा है'
संबंधित खबरें
इस संबंध में हरिवंश ने प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। लेकिन उनकी पार्टी ने इस दावे को खारिज करते हुए जोर दिया कि कुमार फिर कभी भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे।किशोर ने कहा, 'जो लोग यह सोच रहे हैं कि नीतीश कुमार भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय गठबंधन बनाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं, वे यह जानकर चकित रहे जाएंगे कि उन्होंने भाजपा के साथ रास्ता खुला रखा है। वह अपनी पार्टी के सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश जी के जरिए भाजपा के संपर्क में हैं।'
संबंधित खबरें
End Of Feed