Bihar Politics: नीतीश कुमार की कुर्सी बचेगी या गिरेगी सरकार? बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले की सियासत समझिए

Bihar News: नीतीश सरकार के विश्वास मत से पहले विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश होगा। हर किसी के जेहन में यही चल रहा है कि कहीं अचानक एक बार फिर बिहार की सियासी हवा न बदल जाए और कोई बड़ा खेला हो जाए। सीएम नीतीश कुमार की फ्लोर टेस्ट के लिए क्या तैयारी है, समझिए।

विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ पेश होगा अविश्वास प्रस्ताव।

Nitish Kumar Plan For Floor Test: बिहार की सियासत में एक बार फिर उठापटक का दौर शुरू हो सकता है। एक तरफ नीतीश और भाजपा इस कोशिश में जुटे हैं कि 12 फरवरी को होने वाला फ्लोर टेस्ट ठीक-ठाक तरीके से हो जाए। तो वहीं दूसरी ओर नीतीश सरकार में शामिल उनके अपने साथी ही उन्हें डरने पर मजबूर कर रहे हैं। ऐसे में ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या बिहार में एक बार कोई बड़ा खेला होने वाला है?

फ्लोर टेस्ट से पहले नीतीश सरकार का प्लान

बिहार विधानसभा ने स्पष्ट किया कि नवगठित सरकार के 12 फरवरी को विश्वास मत हासिल करने से पहले अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को सत्तारूढ़ NDA द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव का सामना करना होगा। विधानसभा सचिवालय ने सोमवार से शुरू होने वाले बजट सत्र के पहले दिन के लिए सदन के कामकाज का एजेंडा जारी किया, जिसमें राज्यपाल विधानमंडल के दोनों सदनों के सदस्यों को पारंपरिक रूप से संबोधित करेंगे।

जीतनराम मांझी की पार्टी ने किया बड़ा दावा

12 फरवरी को बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार को बहुमत सिद्ध करना है, इसके लिए फ्लोर टेस्ट होगा। जिससे पहले नीतीश सरकार में उनके अपने जीतनराम मांझी की पार्टी की ओर से बड़ा दावा किया गया है। नीतीश के मंत्री संतोष सुमन ने दावा किया है कि कई विधायक क्रॉस वोटिंग करेंगे। कहीं न कहीं ये दावा नीतीश की टेंशन में इजाफा कर रहा होगा।

End Of Feed