क्या नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी? INDIA गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर दिया गोलमोल जवाब

Bihar Politics: क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर सबको गच्चा देने का प्लान कर रहे हैं? कोई भी नहीं जानता जेडीयू के नीतीश का अगला कदम क्याहोने वाला है? 'इंडिया' गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर नीतीश कुमार ने गोलमोल जवाब दिया है। आपको इसके मायने समझाते हैं।

नीतीश कुमार और लालू यादव।

Nitish Kumar Next Step: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद के विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में वापस आने के प्रस्ताव पर गोलमोल जवाब दिया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “क्या बोल रहे हैं।” राजभवन में नये राज्यपाल के तौर पर आरिफ मोहम्मद खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए कुमार से जब लालू प्रसाद के नये प्रस्ताव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हाथ जोड़कर मुस्कुराते हुए बस इतना ही कहा, ‘क्या बोल रहे हैं’।

क्या फिर पलटी मारने वाले हैं सीएम नीतीश कुमार?

आरिफ मोहम्मद खान और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ खड़े कुमार से जब यह पूछा गया कि क्या राज्य सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी, तो नवनियुक्त राज्यपाल ने हस्तक्षेप करते हुए कहा, “इस तरह के सवाल पूछने का यह सही समय नहीं है। आज खुशी का दिन है। हमें सिर्फ अच्छी चीजों के बारे में बात करनी चाहिए।” पिछले एक दशक के दौरान कुमार दो बार विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दल राजद के साथ गठबंधन कर चुके हैं।

वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पिता लालू यादव की टिप्पणियों पर सफाई देते हुए दावा किया कि राजद सुप्रीमो ने केवल मीडिया की जिज्ञासा को संतुष्ट करने का प्रयास किया था।

End Of Feed