Bihar CM: PM मोदी ने ट्वीट कर नीतीश सरकार को दी बधाई,बोले-'बिहार में बनी NDA सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी'
pm modi congrats nitish kumar: बिहार में एक बार फिर 17 महीने के बाद एनडीए गठबंधन की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पूरा हो गया है, पीएम मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को बधाई दी है।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को बधाई दी है
pm modi congrats nitish kumar:नीतीश कुमार ने रविवार शाम को रिकॉर्ड 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। नीतीश के साथ-साथ बीजेपी खेमे से दो डिप्टी सीएम समेत कुल 8 नेताओं ने मंत्रीपद की शपथ ली। इसमें मांझी खेमे के विधायक और निर्दलीय सुमित कुमार सिंह भी शामिल हैं, इसके बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर नीतीश कुमार को बधाई दी है।
गौर हो कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई एनडीए सरकार ने दो डिप्टी सीएम समेत 8 मंत्रियों के साथ राजभवन में शपथ ली, बीजेपी के दो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी पद की शपथ ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की नई गठित सरकार को बधाई देते हुए ट्वीट कर लिखा-'बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने आगे कहा, 'नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी।'
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट करते हुए नई सरकार को बधाई दी
वहीं राजनाथ सिंह ने भी दी बधाई वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट करते हुए नई सरकार को बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'बिहार के मुख्यमंत्री पद की पुनः शपथ लेने पर नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को बधाई। यह नई टीम बिहार में विकास और जनकल्याण का नया अध्याय प्रारंभ करे, इसके लिए सभी को मेरी शुभकामनाएं।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited