फिर पलटी मारेंगे नीतीश कुमार? बोले केंद्रीय मंत्री- कभी भी वापस आ सकते हैं, पर सुशील मोदी ने कहा- BJP के सारे गेट बंद

Nitish Kumar Latest News: जुलाई की शुरुआत में बेंगलुरु में हुई बैठक में नए नाम के ऐलान के बाद मीडिया के हलके में लगाई गई अटकलों का जिक्र करते हुए अठावले ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि वह उस खेमे में खुश नहीं हैं। वह उपनाम ‘इंडिया’ से नाखुश थे, लेकिन राहुल गांधी भारी पड़े।’’ हालांकि, खुद नीतीश कुमार ऐसी अटकलों को खारिज कर चुके हैं और उन्होंने कहा था कि विपक्षी गठबंधन का नया नाम सर्वसम्मति से तय किया गया था।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। (फाइल)

Nitish Kumar Latest News: बिहार के मुख्यमंत्री और जेडी(यू) के सीनियर नेता नीतीश कुमार को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर सीएम कुमार खुश (विपक्षी गठजोड़ इंडिया से) नहीं होंगे तब वह महाराष्ट्र के मुंबई शहर (गठबंधन की अगली मीटिंग के लिए) नहीं जाएंगे। वह पहले भी एनडीए के साथ ही थे और कभी भी वापस आ सकते हैं।

रोचक बात है कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के नेता अठावले ने एक रोज पहले 29 जुलाई, 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ "अच्छे संबंधों" के बावजूद बिहार सीएम कुमार के जेडी(यू) के एनडीए से बाहर निकलने पर अफसोस जताया था। उन्होंने इसके साथ कुमार को अगले महीने होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शिरकत न करने की सलाह दी थी। वह बोले थे, ‘‘कोई फायदा नहीं है।’’

इस बीच, बीजेपी के सांसद सुशील कुमार मोदी ने अठावले के दावे पर कहा- रामदास न तो बीजेपी प्रवक्ता हैं और न ही एनडीए के स्पोक्सपर्सन हैं। वह एक पार्टी के नेता हैं और केंद्रीय मंत्री हैं...ऐसे में यह उनका निजी मत है।

End Of Feed