बिहारः तेजस्वी 9वीं फेल आदमी, बता दें GDP का फुल फॉर्म तो हम ले लेंगे RJD का झंडा- तंज कस PK ने दिया चैलेंज

Bihar Politics: चुनावी रणनीतिकार के मुताबिक, यादव की पहचान क्या है...वह तो नौंवी फेल आदमी हैं। बिना कागज देखे हुए तेजस्वी अगर जीडीपी की परिभाषा बता दें तो हम ये काम छोड़कर तेजस्वी यादव का झंडा ले लेंगे।

बिहारः तेजस्वी 9वीं फेल आदमी, बता दें GDP का फुल फॉर्म तो हम ले लेंगे RJD का झंडा- तंज कस PK ने दिया चैलेंज

Bihar Politics: बिहार की राजनीति एक बार फिर से गर्मा गई है। चुनावी रणनीतिकार ने सूबे के डिप्टी-सीएम को घेरा है। उन्होंने तंज कसते हुए लालू यादव के छोटे लाल को जीडीपी का फुल फॉर्म बताने के लिए कहा है। किशोर की दो टूक चुनौती है कि तेजस्वी अगर जीडीपी को परिभाषित कर दें तो वह उनका झंडा ले लेंगे।

क्या हैं आज की बड़ी खबरें? जानिए

बुधवार (15 नवंबर, 2023) को पीके (देश के चर्चित चुनावी रणनीतिकार) की यह टिप्पणी यादव के जीडीपी वाले बयान पर आई। बिहार में जन सुराज पदयात्रा पर निकले किशोर ने बताया, "कुछ रोज पहले आप लोगों ने देखा होगा कि 'महाज्ञानी' डिप्टी-सीएम ने कहा कि जीडीपी तो सबसे ज्यादा बिहार की है। उनको ये समझ ही नहीं है कि जीडीपी है क्या?"

चुनावी रणनीतिकार के मुताबिक, यादव की पहचान क्या है...वह तो नौंवी फेल आदमी हैं। बिना कागज देखे हुए तेजस्वी अगर जीडीपी की परिभाषा बता दें तो हम ये काम छोड़कर तेजस्वी यादव का झंडा ले लेंगे।

खुला चैलेंज देते हुए वह यह भी बोले कि तेजस्वी अगर बिना कागज देखे जीडीपी का फुल फॉर्म लिख दें तो हम मान जाएंगे। जीडीपी के मामले में बिहार देश के सबसे पिछले पायदान 28वें नंबर पर है पर, उप-मुख्यमंत्री कैमरे पर कह रहे हैं, देश में सबसे ज्यादा जीडीपी तो हम लोगों (बिहारियों) की है। तेजस्वी की बस यही पहचान है कि वह लालू के बेटे हैं। (IANS इनपुट्स के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited