बिहारः तेजस्वी 9वीं फेल आदमी, बता दें GDP का फुल फॉर्म तो हम ले लेंगे RJD का झंडा- तंज कस PK ने दिया चैलेंज

Bihar Politics: चुनावी रणनीतिकार के मुताबिक, यादव की पहचान क्या है...वह तो नौंवी फेल आदमी हैं। बिना कागज देखे हुए तेजस्वी अगर जीडीपी की परिभाषा बता दें तो हम ये काम छोड़कर तेजस्वी यादव का झंडा ले लेंगे।

Bihar Politics: बिहार की राजनीति एक बार फिर से गर्मा गई है। चुनावी रणनीतिकार ने सूबे के डिप्टी-सीएम को घेरा है। उन्होंने तंज कसते हुए लालू यादव के छोटे लाल को जीडीपी का फुल फॉर्म बताने के लिए कहा है। किशोर की दो टूक चुनौती है कि तेजस्वी अगर जीडीपी को परिभाषित कर दें तो वह उनका झंडा ले लेंगे।

बुधवार (15 नवंबर, 2023) को पीके (देश के चर्चित चुनावी रणनीतिकार) की यह टिप्पणी यादव के जीडीपी वाले बयान पर आई। बिहार में जन सुराज पदयात्रा पर निकले किशोर ने बताया, "कुछ रोज पहले आप लोगों ने देखा होगा कि 'महाज्ञानी' डिप्टी-सीएम ने कहा कि जीडीपी तो सबसे ज्यादा बिहार की है। उनको ये समझ ही नहीं है कि जीडीपी है क्या?"

चुनावी रणनीतिकार के मुताबिक, यादव की पहचान क्या है...वह तो नौंवी फेल आदमी हैं। बिना कागज देखे हुए तेजस्वी अगर जीडीपी की परिभाषा बता दें तो हम ये काम छोड़कर तेजस्वी यादव का झंडा ले लेंगे।

End Of Feed