मुस्लिमों के लिए अलग देश की चाहत! ये क्या बोल गए बिहार के प्रोफेसर, हुए गिरफ्तार

Bihar News: मुस्लिमों के लिए अलग देश मांगने वाले बिहार के प्रोफेसर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सोशल मीडिया पर "मुसलमानों के लिए अलग मातृभूमि" की मांग करने को लेकर जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के सहायक प्रोफेसर खुर्शीद आलम के खिलाफ पुलिस एक्शन में है और जांच शुरू हो गई है।

Bihar Professor

विवादित पोस्ट के बाद प्रोफेसर की बढ़ी मुसीबतें।

'Separate Homeland' For Muslims Controversy: मुसलमानों के लिए 'अलग होमलैंड' की मांग को लेकर बिहार के प्रोफेसर मुसीबत में फंस गए हैं। पाकिस्तान जैसे अलग देश की चाहत रखने वाले प्रोफेसर खुर्शीद आलम ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट किया था। जिसके बाद अब वो गिरफ्तार हो गए।

मुसलमानों के लिए अलग देश बनाने की मांग

पुलिस ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से "मुसलमानों के लिए अलग मातृभूमि" की मांग करने के लिए शनिवार को जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के सहायक प्रोफेसर खुर्शीद आलम के खिलाफ जांच शुरू की, जिसके बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और विश्वविद्यालय प्रशासन को कारण बताओ नोटिस जारी करना पड़ा।

खुर्शीद आलम ने किए दो विवादित पोस्ट

प्रोफेसर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खुर्शीद आलम, जो जेपी विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सीवान के नारायण कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख थे, उन्होंने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर दो टिप्पणियां पोस्ट कीं, जिससे हंगामा खड़ा हो गया। अपने एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "संयुक्त पाकिस्तान और बांग्लादेश जिंदाबाद"। जबकि दूसरे में उन्होंने कहा, "भारतीय मुसलमान पाकिस्तान और बांग्लादेश से सटी एक अलग मातृभूमि चाहते हैं।"

इस्तीफे के बाद प्रोफेसर को ले गई पुलिस

उनके पोस्ट पर विवाद खड़ा होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कुछ नेता और कार्यकर्ता जेपी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो डॉ. रंजीत कुमार से मिलकर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो डॉ. के. सी. सिन्हा के आदेश पर कुलसचिव ने उक्त सहायक प्रोफेसर के विरुद्ध कारण पृच्छा नोटिस जारी की थी। जिसके बाद प्रोफेसर ने अपना त्यागपत्र दे दिया, इसके कुछ देर के बाद ही खुर्शीद आलम को गोरियाकोठी थाना की पुलिस अपने साथ लेकर चली गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited