Bihar Ram Navami Violence: सासाराम के बाद अब नालंदा में भड़की हिंसा, पथराव के बाद फायरिंग, 5 को लगी गोली
Bihar Ram Navami Violence: बिहार के सासाराम और नालंदा में राम नवमी के जुलूस के दौरान हिंसा भड़क उठी है। इस हिंसा के दौरान दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। प्रभावित इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस आरोपियों की धर पकड़ में जुटी है।
गोली भी चली
बिहार के सासाराम और बिहारशरीफ शहरों में शुक्रवार को रामनवमी के जुलूसों को लेकर साम्प्रदायिक हिंसा भड़क उठी। हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने गाड़ियों, घरों और दुकानों में आग लगा दी। मिली जानकारी के अनुसार रामनवमी के दूसरे दिन यानि कि शुक्रवार को बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद ने शोभयात्रा निकली थी। जिसपर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। जिसके बाद हिंसा भड़क गई। इसके बाद फायरिंग भी हुई, जिसमें पांच लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस ने क्या कहा
नालंदा पुलिस ने कहा कि गुरुवार को रामनवमी का जुलूस बिहारशरीफ से शांतिपूर्ण तरीके से गुजरा, लेकिन शुक्रवार को लहेरी थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड से बाबा मनीराम का अखाड़ा तक शोभा यात्रा निकालने के दौरान दो गुट आपस में भिड़ गए।
धारा 144 लागू
पथराव और घटना की जैसे ही सूचना मिली, घटनास्थल की ओर भारी पुलिस बल भेज दिया। हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है। साथ ही इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। आरोपियों की धर-पकड़ जारी है। प्रभावित इलाके में डीएम और एसपी कैंप कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
इंटरनेट हो सकता है बंद
हिंसा प्रभावित इलाकों में अगर स्थिति में सुधार नहीं होती है, तो प्रशासन इंटरनेट भी बंद कर सकता है। हालांकि इसे लेकर अभी सिर्फ अटकलें हैं। जिले में तनाव बरकरार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited