हाल-ए-बिहारः ट्रक पर ले जाया जा रहा था ऐरोप्लेन, पुल के बीच यूं फंसा; नजारा देख लोग हंसी न कर पाए कंट्रोल
पिपराकोठी के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक के सभी पहियों की हवा निकालकर उसे बाहर निकाला गया, जिसके बाद एनएच पर यातायात सामान्य हो सका।
सड़क पर जब पुल के बीचो-बीच यह स्क्रैप ऐरोप्लेन फंसा था तब लोग सेल्फी और फोटो लेने लगे थे।
आपने किसी व्यस्त सड़क पर कभी किसी हवाई जहाज को देखा है? अगर नहीं तो बिहार से शुक्रवार (29 दिसंबर, 2023) को कुछ ऐसे ही दृश्य सामने आए। वहां ट्रक लॉरी पर ले जाया जा रहा एक प्लेन पुल के बीच फंस गया था। ओवरब्रिज के नीचे प्लेन के फंसने के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई थी और सेल्फी लेने के लिए लोगों में होड़ लग गई थी।
शुक्रवार (29 दिसंबर, 2023) को समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से इस मामले से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया गया। 32 सेकेंड्स की इस क्लिप में स्क्रैप ऐरोप्लेन पुल के नीचे सड़क के बीच फंसा नजर आया, जिसके चलते वहां आवागमन प्रभावित हुआ। हालांकि, कुछ लोग इस दौरान प्लेन के साथ सेल्फियां लेने लगे और कई पूरे वाकये का वीडियो रिकॉर्ड करने लगे।
यह क्लिप जब सोशल मीडिया मंच "एक्स" (पहले टि्वटर) पर सामने आई, तब लोग इसे देखकर अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर सके। दरअसल, यह पूरा मामला पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी का है। वहां यह अजीबोगरीब तब देखने को मिली जब यह स्क्रैप प्लेन पिपराकोठी ओवर ब्रिज के नीचे फंस गया था। यही वजह रही कि स्क्रैप प्लेन के वहां फंसने के चलते एनएच 28 पर लगभग दो घंटे तक आवाजाही बाधित रही।
महाराष्ट्र के मुंबई से नॉर्थ ईस्ट के असम ले जाए जा रहे इस स्क्रैप विमान के ओवरब्रिज के नीचे फंसने की खबर सुनकर आस-पास के लोग उसे देखने दौड़कर पहुंचे। फिर क्या था, लोग पूरे वाकये के फोटो लेने लगे और वीडियो भी बनाने लगे। इस बीच, पुलिस किसी तरह ओवर ब्रिज की नीचे ट्रक लॉरी पर रखे हवाई जहाज को निकालने के जुगाड़ में लगी रही।
हालांकि, बाद में ट्रक लॉरी के सभी पहियों की हवा निकालने के बाद ओवरब्रिज के नीचे फंसे हवाई जहाज को बाहर निकाला जा सका। फिर पुलिस राहत की सांस ले पाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस प्लेन को किसी कबाड़ व्यवसायी ने मुंबई में हुई नीलामी में खरीदा था जिसे मुंबई से एक बड़े ट्रक लॉरी से असम ले जाया जा रहा था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें
Jharkhand News: ईडी के समन की अवहेलना के केस में कोर्ट में हाजिर नहीं हुए हेमंत सोरेन, आदेश को हाईकोर्ट में दी चुनौती
Delhi Excise Policy Case: दिल्ली हाईकोर्ट ने आबकारी नीति मामले में केजरीवाल और के. कविता से ED की याचिका पर मांगा जवाब
पश्चिम बंगाल: ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल जल्द, कुछ मंत्रियों का कट सकता है पत्ता
Kisan Mahapanchayat: महापंचायत के लिए जुटने लगे किसान, लग गया है टेंट, सुरक्षा भी चाक चौबंद
देवेंद्र फड़णवीस होंगे महाराष्ट्र के अगले CM, BJP विधायक दल की बैठक में नाम पर लगी मुहर, 5 दिसंबर को शपथ ग्रहण
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited