बिहार में बच्ची की पिटाईः क्लास में टीचर ने मरोड़ दिया हाथ, टूट गई हड्डी; पैरेंट्स ने स्कूल में काटा बवाल

मामले की जानकारी पर परिजन ने स्कूल में हंगामा काटा। इस बीच, सातवीं क्लास के एक छात्र की प्रधानाध्यापक ने भी पिटाई की। वैसे, पूरे मामले की जानकारी पर बीईओ मौके पर स्कूल पहुंचे। उन्होंने परिजन को शांत कराया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

teacher punishment

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

बिहार के वैशाली में शिक्षक की पिटाई से एक बच्ची का हाथ टूट गया। मास्टर साहब की पिटाई के बाद छात्रा का जो हश्र हुआ, उससे स्कूल में जमकर बवाल हुआ। पीड़ित के परिवार की ओर से शिक्षक के खिलाफ एक्शन लेने की बात कही गई है।

यह पूरा मामला लालगंज प्रखंड के राजकीय कृत मध्य विद्यालय अतउल्ला पुर का है। वहां पांचवीं कक्षा में नंदनी कुमारी पढ़ती है। स्कूल में हिंदी के टीचर अनिल कुमार ने वर्ग संचालन के बीच लड़की का हाथ मरोड़ दिया था, जिससे वह चोटिल हो गई। दर्द के बाद वह डॉक्टर के पास ले जाई गई तो पता चला कि उसका ही हाथ टूट गया है।

मामले की जानकारी पर परिजन ने स्कूल में हंगामा काटा। इस बीच, सातवीं क्लास के एक छात्र की प्रधानाध्यापक ने भी पिटाई की। वैसे, पूरे मामले की जानकारी पर बीईओ मौके पर स्कूल पहुंचे। उन्होंने परिजन को शांत कराया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited