बिहार से बंगाल तक हिंसाः सासाराम में बमबाजी तो बिहारशरीफ में किशोर की मौत, हावड़ा में बीजेपी MLA जख्मी; बोले सिब्बल- PM क्यों हैं चुप?

पश्चिम बंगाल से लेकर बिहार तक हिंसा का दौर जारी है। सोमवार सुबह सासाराम में फिर से बमबाजी की सूचना है। इससे एक दिन पहले बिहार के डीजीपी ने हिंसा ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।

पश्चिम बंगाल और बिहार में भड़की हिंसा

Violence in Bihar and West Bengal: पश्चिम बंगाल से बिहार तक रामनवमी दिन शुरू हुई हिंसा की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। रह-रहकर दोनों ही राज्यों में बवाल जारी है। सोमवार सुबह बिहार के सासाराम में फिर से बमबामी हुई है, जिससे एक बार फिर से दहशत का माहौल बन गया है। इससे पहले शेरगंज इलाके में धार्मिक स्थल के बाहर भी धमाका हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हुए थे। वहींं बिहारशरीफ में हुई गोलीबारी में एक 16 वर्षीय युवक की रविवार को मौत हो गई।

इसके अलावा पश्चिम बंगाल के हुगली में रविवार को भड़की हिंसा में भाजपा विधायक के घायल होने की सूचना है। जानकारी के मुताबिक, हुगली में रविवार को निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान भी हिंसा हुई। इस दौरान पत्थरबाजी और आगजनी की गई। बाद में पुलिस ने मोर्चा संभाला। इस हिंसा में भाजपा के विधायक बिमन घोष घायल हुए हैं। हिंसक झड़प के चलते इस इलाके में धारा 144 लागू की गई है।

End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें

Follow Us:
End Of Feed