Bihar Bridge Collapse: बिहार में गिरा निर्माणाधीन पुल, देखते ही देखते गंगा नदी में समा गया अगुवानी-सुल्तानगंज ब्रिज

Bihar Bridge Collapse: भागलपुर के सुल्तानगंज और खगड़िया के बीच गंगा नदी पर बन रहा पुल ताश के पत्तों की तरह बिखर गया, 2014 मैं इस पुल का शिलांन्यास नीतीश कुमार ने किया था।निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर भी नदी में गिर गया।

Bihar Bridge Collapse: बिहार में एक पुल देखते ही देखते गंगा नदी में समा गया। भागलपुर और खगड़िया को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा यह पुल पहले भी गिर चुका है। यह पुल फोरलेन है जो गंगा नदी पर बना रहा है। इसका पूरा सुपर स्ट्रक्चर रविवार को अचानक से ताश के पतों की तरह बिखर गया और नदी में जा समाया।

नीतीश ने किया था शिलांन्यास

भागलपुर के सुल्तानगंज और खगड़िया के बीच गंगा नदी पर बन रहा पुल ताश के पत्तों की तरह बिखर गया, 2014 मैं इस पुल का शिलांन्यास नीतीश कुमार ने किया था।निर्माणाधीन पुल का सुपर स्ट्रक्चर भी नदी में गिर गया। कई पिलरों के 30 से अधिक स्लैब मतलब तक़रीबन 100 मीटर लंबा हिस्सा ध्वस्त हो गया है। भागलपुर जिले के सुल्तानगंज में बन रहा यह पुल खगड़िया और भागलपुर जिलों को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है।

करोड़ो का है प्रोजेक्ट

बिहार में बन रहे इस पुल के गिरने के जो वीडियो सामने आए हैं, वो साफ बता रहा है कि निर्माण कार्य में गलती तो हुई है। इस पुल के दो हिस्से एक के बाद एक गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। बिहार के खगड़िया में 1,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से अगुवानी सुल्तानगंज गंगा पुल का निर्माण किया जा रहा था।

End Of Feed