Bihar: नालंदा में निर्माणाधीन पुल गिरा; 2 मजदूरों की मौत और कई के मलबे में दबे होने की आशंका

Bihar के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में निर्माणाधीन पुल गिरने की खबर है जिसमें दो लोगों की मौत भी हो गई है। जानकारी के मुताबिक यह घटना वेना थाना क्षेत्र में हुई है जहां निर्माणाधीन पुल अचानक भरभराकर गिर गया

Nalanda Bridge Collepse

बिहार के नालंदा में निर्माणाधीन पुल गिरा

Patna: बिहार (Bihar) के नालंदा (Nalanda) क्षेत्र के बेना थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक निर्माणाधीन पुल (Under Construction Bridge) गिर गया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कितने लोग मलबे के नीचे दबे हैं। BDO लक्ष्मण कुमार के मुताबिक, फोर लेन ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था। घटना भागन बिगहा चौक पर हुई। बख्तियारपुर-रजौली सड़क निर्माण कार्य के दौरान ओवर ब्रिज का बड़ा हिस्सा गिर गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।

स्थिति का जायजा लेने और बचाव अभियान में तेजी लाने के लिए वेना पुलिस स्टेशन और भागन बिगहा पुलिस स्टेशन के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। बीडीओ लक्ष्मण कुमार ने बताया कि घटना के वक्त फोर लेन ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा था। घटना के बाद पुल का निर्माण करने वाली कंपनी के इंजीनियर और कर्मी वहां से रफूचक्कर हो गए। खबर के मुताबिक ये हादसा उस वक्त हुआ जब बीम को क्रेन के माध्यम से चढ़ाया जा रहा था और तभी वह अनियंत्रित होकर गिर गया।

बचाव और राहत कार्य जारी

स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्यों को अंजाम दे रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, बड़ी क्रेन मशीन और बड़े ढांचे को ऊपर चढ़ा रही थी कि अचानक इसका संतुलन बिगड़ गया और यह नीचे गिर गया जिससे मौके पर ही एक मजदूर की मौत हो गई। लोगों का कहना है कि ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ क्योंकि सुरक्षा के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

किशोर जोशी author

राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में नेशनल डेस्क पर कार्यरत ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited