Bihar Vidhan Sabha Election 2025 Date: बिहार में कब हो सकते हैं चुनाव? जानें कब खत्म हो रहा विधानसभा कार्यकाल
Bihar Vidhan Sabha election 2025 Date, बिहार चुनाव, Bihar mein chunav kab hoga: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीतियों में जुट गए हैं। बिहार विधानसभा का पांच वर्षीय कार्यकाल नवंबर 2025 में समाप्त हो जाएगा। ऐसे में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।
बिहार विधानसभा
Bihar Vidhan Sabha election 2025 Date: बिहार की सियासत बेहद अलग है। तभी तो नीतीश कुमार कभी राजग से छटक कर महागठबंधन में चले जाते हैं तो कभी घरवापसी कर लेते हैं और अब तो विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर एक बड़ा बयान दे दिया है जिसके बाद सियासत बदली-बदली नजर आ रही है। दरअसल, तेजस्वी यादव ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो गए हैं, लेकिन राजद सुप्रिमो तो तेजस्वी के खिलाफ ही नजर आ रहे हैं। खैर नेताओं ने तो आगामी चुनाव को लेकर सियासी पिच तैयार करना शुरू कर दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिहार में आखिर चुनाव कब होंगे तो चलिए आज आपको इसके बारे में बताते हैं।
बिहार में कब होंगे चुनाव?
बिहार की 17वीं विधानसभा का गठन नवंबर 2020 को हुआ था। आप लोग यह तो जानते ही हैं कि विधानसभा का कार्यकाल 5 साल का होता है। ऐसे में बिहार विधानसभा का कार्यकाल नवंबर 2025 को समाप्त हो जाएगा। इससे ये बात तो स्पष्ट हो ही गई है कि बिहार विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने से पहले राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे। हालांकि, चुनाव आयोग चाहे तो बिहार में पहले भी चुनाव करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या नीतीश कुमार फिर मारेंगे पलटी? INDIA गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर दिया गोलमोल जवाब
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने रणनीतियां बनाना शुरू कर दिया है, लेकिन अभी चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है।
समय पूर्व भी हो सकता है चुनाव
बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा एक स्थायी निकाय नहीं है और इसे पहले भी भंग किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही बिहार में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। अगर विधानसभा के कार्यकाल की बात की जाए तो विधानसभा की पहली बैठक के लिए नियत तिथि से पांच वर्ष का कार्यकाल होता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें
चुनाव में पंजाब सरकार के झूठे वादों को लेकर दिल्ली पहुंची महिलाओं ने किया केजरीवाल के घर का घेराव
J&K Accident: जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 3 सैनिकों की मौत, 2 घायल
दिल्ली में घने कोहरे का कहर, 19 उड़ानें डायवर्ट, 200 से ज़्यादा देरी से चलीं; जीरो विज़िबिलिटी के चलते 81 ट्रेनें प्रभावित
दिल्ली चुनाव: बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतरेंगे प्रवेश वर्मा
'जयचंद भी एक देशद्रोही बादशाह था...' कुमार विश्वास के तैमूर वाले बयान पर सपा नेता एसटी हसन का पलटवार; जानें क्या है पूरा मामला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited