VIDEO: इतनी देर तो मेरी बीवी भी न पहना पाई थी शेरवानी...जब बोले तेजस्वी यादव, लगने लगे ठहाके, देखें
Tejashwi Yadav on Sherwani: वह कार्यक्रम में अतिथि के नाते पहुंचे थे, जहां युवा चिकित्सकों को उपाधियां बाटीं। भाषण की बारी आई तो कहा- "मुझसे कहा गया कि जब आ ही गए हैं तो शेरवानी (पारंपरिक गाउन) पहननी पड़ेगी। हम बोले कि शेरवानी केवल एक बार ही पहनी है। वह भी अपनी शादी में।"
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यह बात अल करीम विवि के कॉन्वोकेशन के दौरान कही। वह तब पारंपरिक गाउन पहने हुए थे।
Tejashwi Yadav on Sherwani: बिहार के उप-मुख्यमंत्री, राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने जीवन में सिर्फ एक बार शेरवानी पहनी थी। वह भी शादी में कुछ देर के लिए। यह बात शनिवार (15 अक्टूबर, 2022) को उन्होंने कटिहार की अल-करीम यूनिवर्सिटी में हुए दूसरे दीक्षांत समारोह के दौरान कही।
दरअसल, तेजस्वी तब पारपंरिक गाउन पहने थे और उन्होंने उसी को लेकर चुटीले अंदाज में कहा- इतनी देर तो मेरी पत्नी भी शेरवानी न पहना पाई थी, जितनी देर आपने पहनवा दी। उनकी इस बात को सुनकर वहां जोर-जोर से ठहाके लगने लगे और माहौल और भी खुशनुमा हो गया।
वह कार्यक्रम में अतिथि के नाते पहुंचे थे, जहां युवा चिकित्सकों को उपाधियां बाटीं। भाषण की बारी आई तो कहा- "मुझसे कहा गया कि जब आ ही गए हैं तो शेरवानी (पारंपरिक गाउन) पहननी पड़ेगी। हम बोले कि शेरवानी केवल एक बार ही पहनी है। वह भी अपनी शादी में।" तेजस्वी के मुस्कुराकर इतना कहते ही वहां जोर-जोर से ठहाके लगने लगे और तालियां बजनी लगीं।
बिहार के डिप्टी सीएम आगे बोले- इतनी देर तक शेरवानी तो अपनी शादी भी नहीं पहनी। हमारी जब शादी हुई...आप लोग तो सब जानते हैं कि किसी को नहीं पता था। वह तो सरप्राइज वेडिंग थी। मैं एक इसाई लड़की से शादी की है। आज आप इतनी देर तक शेरवानी पहना पाए...इतनी देर तक तो मेरी बीवी भी नहीं पहना पाईं।
काम में बरती लापरवाही! अधीक्षक को कर दिया सस्पेंड
इससे पहले, पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एनएमसीएच) के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह को काम में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव गुरुवार की रात एनएमसीएच का औचक निरीक्षण किया था, जिसमे कई कमियां पाई गई थी।
वहीं, जबकि स्वास्थ्य मंत्री सिंह ने गुरुवार की रात एनएमसीएच का दौरा किया था और वहां कई तरह की अनियमितताएं पाईं। खासकर मरीजों के बेड को लेकर अव्यवस्था थी। उस दौरान भर्ती मरीजों ने भी कई प्रकार की समस्याओं को लेकर शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद मंत्री ने व्यवस्था को लेकर कई निर्देश भी दिए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited