VIDEO: इतनी देर तो मेरी बीवी भी न पहना पाई थी शेरवानी...जब बोले तेजस्वी यादव, लगने लगे ठहाके, देखें

Tejashwi Yadav on Sherwani: वह कार्यक्रम में अतिथि के नाते पहुंचे थे, जहां युवा चिकित्सकों को उपाधियां बाटीं। भाषण की बारी आई तो कहा- "मुझसे कहा गया कि जब आ ही गए हैं तो शेरवानी (पारंपरिक गाउन) पहननी पड़ेगी। हम बोले कि शेरवानी केवल एक बार ही पहनी है। वह भी अपनी शादी में।"

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने यह बात अल करीम विवि के कॉन्वोकेशन के दौरान कही। वह तब पारंपरिक गाउन पहने हुए थे।

Tejashwi Yadav on Sherwani: बिहार के उप-मुख्यमंत्री, राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने जीवन में सिर्फ एक बार शेरवानी पहनी थी। वह भी शादी में कुछ देर के लिए। यह बात शनिवार (15 अक्टूबर, 2022) को उन्होंने कटिहार की अल-करीम यूनिवर्सिटी में हुए दूसरे दीक्षांत समारोह के दौरान कही।

संबंधित खबरें

दरअसल, तेजस्वी तब पारपंरिक गाउन पहने थे और उन्होंने उसी को लेकर चुटीले अंदाज में कहा- इतनी देर तो मेरी पत्नी भी शेरवानी न पहना पाई थी, जितनी देर आपने पहनवा दी। उनकी इस बात को सुनकर वहां जोर-जोर से ठहाके लगने लगे और माहौल और भी खुशनुमा हो गया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed