बिहारः क्या फिर सही साबित होंगे सुशील कुमार मोदी? JD(U) को लेकर अब कर दी यह 'भविष्यवाणी'

Bihar Politics: बिहार के पूर्व डिप्टी-सीएम ने यह दावा भी किया कि ललन सिंह चुप बैठने वाले नहीं हैं। ऐसे में वह कुछ और गुल खिलाएंगे। जदयू को अब उनसे और सावधान रहने की जरूरत है।

बिहार के सीएम नीतीश कुमार, बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी और जेडी(यू) के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह। (फाइल)

Bihar Politics: बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सीनियर नेता और पूर्व डिप्टी-सीएम सुशील कुमार मोदी ने जनता दल (यूनाइटेड) को लेकर फिर से बड़ा दावा किया है। आशंका जताते हुए उन्होंने कहा है कि राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के हटने के बाद जद(यू) में टूट होगी।
वह बोले हैं कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलकर जद(यू) को तोड़ने में लगे ललन को पार्टी अध्यक्ष पद से हटाए जाने की उनकी भविष्यवाणी सप्ताह भर के भीतर सच हुई, पर यह खेल की शुरुआत है...अंत नहीं। अब पार्टी का टूटना तय है।
सुशील मोदी के मुताबिक, सिंह के हटने की खबरों को जो लोग ' मीडिया और भाजपा का खेल' बता रहे थे, उन्हें अब कुछ दिन मुंह छिपाना पड़ेगा। ललन को हटाए जाने पर जद(यू) कार्यालय में मिठाइयां बांटकर और पटाखे छोड़कर कार्यकर्ताओं ने ऐसी खुशी मनाई, जैसे उन्हें किसी गलत आदमी से मुक्ति मिल गई हो।
End Of Feed