Bihu celebrations: पीएम मोदी के सामने असम ने रचा इतिहास, 11000 लोक कलाकारों ने किया बिहू नृत्य

Bihu celebrations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में असम के गुवाहाटी के सरूसजाई स्टेडियम में मेगा बिहू कार्यक्रम शामिल हुए। 11000 लोक कलाकारों बिहू नृत्य करके इतिहास रच दिया। पीएम मोदी रथ पर सवार होकर कार्यक्रम देखने पहुंचे।

Bihu celebrations: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में असम ने आज इतिहास रच दिया। 11000 लोक कलाकारों ने पीएम की मौजूदगी में असम के लोक नृत्य बिहू डांस का मंचन किया। पीएम मोदी ने असम में रिकॉर्ड 11,000 से अधिक नर्तकों और ढोल वादकों की प्रस्तुति वाला बिहू नृत्य देखा। और इसे अविस्मरणीय, अभूतपूर्व बताया। पीएम मोदी रथ पर सवार होकर कार्यक्रम देखने पहुंचे।

असम ने 11,304 नर्तकों और ढोल वादकों के साथ एक ही स्थान पर 'बिहू' नृत्य करने और 'ढोल' बजाने के साथ गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया। असम मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि यह लोकनृत्य का सबसे बड़ा आयोजन था। लंदन में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स मुख्यालय के एक निर्णायक की उपस्थिति में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी और 'बिहू' नृत्य और 'ढोल' के लिए यह वैश्विक उपलब्धि हासिल की।

End Of Feed