टूटी हुईं पसलियां, सिर पर 15 फ्रैक्चर, हार्ट फटा हुआ और गर्दन भी टूटी...मुकेश चंद्रकार को तड़पा-तड़पा कर मारा गया
मामले की जांच कर रही एसआईटी ने मुख्य आरोपी सुरेश को गिरफ्तार किया। इससे पहले पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
बीजापुर पत्रकार हत्याकांड
Bijapur journalist murder case: बीजापुर पत्रकार हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर आई है। पुलिस ने मुकेश चंद्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्रकार को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी हैदराबाद से गिरफ्तार हुआ है। मामले की जांच कर रही एसआईटी ने सुरेश को गिरफ्तार किया। इससे पहले पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
सुरेश चंद्राकर हैदराबाद से गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पत्रकार की हत्या के मुख्य आरोपी सुरेश चंद्रकार को विशेष जांच दल ने हैदराबाद से हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी सुरेश चंद्राकर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से फरार था। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ने रविवार देर रात हैदराबाद से सुरेश को हिरासत में लिया। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर और दिनेश चंद्रकार और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
तड़पा-तड़पाकर मारा था
बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्रकार की पोस्टमार्टम रिपोर्ट दिल दहलाने वाली आई है। उसके शरीर का ऐसा कोई भी हिस्सा नहीं छूटा था जहां आरोपियों ने चोट न पहुंचाई हो। रिपोर्ट में मुकेश के लीवर चार टुकड़ों में मिले हैं। 5 पसलियां टूटी हुई मिली, सिर पर 15 फ्रैक्चर, हार्ट फटा हुआ और गर्दन टूटी हुई मिली है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने भी पत्रकारों से कहा है कि उन्होंने अपने करियर में इतनी बुरी स्थिति में कोई शव नहीं देखा है। पत्रकार मुकेश की हत्या के लिए आरोपियों ने पहले पीछे से वार किया और जब वह गिर गया तो उस पर ताबड़तोड़ वार किए गए, जिससे पलभर में ही उसकी मौत हो गई। शव का पीएम डॉ राजेन्द्र रॉय व दो अन्य डाक्टरों ने किया।
एक जनवरी को हुए थे लापता
पुलिस के मुताबिक स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्रकार (33) एक जनवरी को लापता हो गए थे तथा उनका शव तीन जनवरी को बीजापुर शहर के चट्टानपारा बस्ती में ठेकेदार सुरेश चंद्रकार की संपत्ति के सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया था। राज्य के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दावा किया था कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर का संबंध कांग्रेस से था। हालांकि, कांग्रेस ने दावा किया कि सुरेश चंद्राकर हाल में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ था।
बीजापुर में सड़क निर्माण कार्य में कथित भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली एक खबर 25 दिसंबर को टीवी पर प्रसारित हुई थी, जिसे मुकेश चंद्रकार की हत्या की वजह बताई जा रही है। यह निर्माण कार्य ठेकेदार सुरेश चंद्रकार से जुड़ा हुआ था।
सुरेश चंद्राकर ने किया था अवैध कब्जा
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सुरेश चंद्राकर द्वारा बीजापुर-गंगालूर रोड के किनारे वन भूमि पर कब्जा करके बनाए गए निर्माण यार्ड को ढहा दिया गया है। वहीं पुलिस ने सुरेश चंद्राकर और अन्य आरोपियों के बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। फिलहाल सुरेश चंद्राकर के तीन खातों को होल्ड पर रखा गया है। मुकेश चंद्राकर ने अप्रैल 2021 में बीजापुर के टेकलगुड़ा नक्सली हमले के बाद माओवादियों की कैद से सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह मन्हास को रिहा कराने में अहम भूमिका निभाई थी। इस हमले में 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे।
महार समाज के सदस्यों ने रविवार को पत्रकार की हत्या की निंदा करने के लिए यहां कैंडल मार्च निकाला और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। वहीं शनिवार को पत्रकारों ने रायपुर प्रेस क्लब में विरोध प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
UP IPS Transfer: यूपी पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, 8 जिलों के कप्तान सहित 12 IPS अफसरों के तबादले
दिल्ली में बनेगा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक, मोदी सरकार ने दी मंजूरी
Vande Bharat: श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर बस 3 घंटे का सफर, वंदे भारत एक्सप्रेस की होने जा रही शुरूआत
Atul Subhash Suicide: कोर्ट ने अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी दादी को देने से किया इनकार, दिया ये तर्क
Tejashwi on BJP: 'विश्व की सबसे बड़ी पार्टी, लेकिन 'दूल्हा' कोई नहीं', तेजस्वी यादव ने भाजपा पर ऐसे कसा तंज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited