Bilawal Bhutto Zardari: भारत आएंगे बिलावल भुट्टो, 2014 के बाद पाक के किसी बड़े नेता की यह पहली यात्रा
Bilawal Bhutto Zardari : साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के बाद पाकिस्तान के किसी बड़े नेता की यह पहली भारत यात्रा होने जा रही है। पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ दिल्ली आए थे। भारत में होने वाली बैठकों से हालांकि, पाकिस्तान दूरी बनाता आया है।
मई में भारत की यात्रा पर आएंगे बिलावल भुट्टो।
पिछला समिट समरकंद में हुआ था
इस साल एससीओ की अध्यक्षता भारत के पास है। साल 2022 में यह सम्मेलन उज्बेकिस्तान के समरकंद में हुआ था। साल 2017 में भारत को इस संगठन का पूर्णकालिक सदस्य बनाया गया। तब से भारत संगठन के सदस्य देशों के आपसी हितों के लिए कई प्रस्ताव पेश कर चुका है।
सदस्य देशों के मंत्रियों के साथ शाह करेंगे बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को एससीओ देशों के अधिकारियों के साथ एक बैठक करेंगे। ये अधिकारी आपात स्थिति बनने से रोकने एवं उसके उन्मूलन से जुड़े हैं। इसके अलावा शाह एसीओ बैठक से इतर संगठन के कुछ मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। एससीओ में चीन, भारत, कजाकिस्तान, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान एवं उज्बेकिस्तान शामिल हैं।
2011 में हीना रब्बानी खार भारत आई थीं
इससे पहले पाकिस्तान के किसी विदेश मंत्री का भारत दौरा साल 2011 में हुआ था। उस समय वहां की तत्कालीन विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार भारत दौरे पर आई थीं। उस समय केंद्र में पीएम मनमोहन सिंह के नेतृत्व में यूपीए की सरकार थी। 2011 में भारत के विदेश मंत्री एसएम कृष्णा थे।
बिलावल ने पीएम मोदी पर की विवादित टिप्पणी
इससे पहले दिसंबर 2022 में बिलावल ने प्रधानमंत्री मोदी पर विवादित टिप्पणी की थी। इसके चलते उन्हें अपने ही देश में आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा था। दरअसल, यूएन की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को पालने-पोसने का आरोप लगाया था। जिसके जवाब में बिलावल भुट्टो ने पीएम मोदी पर विवादित बयान दिया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
हिमाचल सरकार के 6 मुख्य संसदीय सचिवों को अयोग्य ठहराने जाने पर सुप्रीम कोर्ट की रोक, कोर्ट ने दिया यह निर्देश
Sukma Encounter: छत्तीसगढ़ में मारे गए 10 नक्सली, सुकमा में सुरक्षाबलों ने किया एनकाउंटर; ओडिशा से आए थे माओवादी
BJP vs Congress: मणिपुर मामले पर खड़गे ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, तो जेपी नड्डा ने कांग्रेस अध्यक्ष को चिट्ठी लिखकर दिया ये जवाब
सहारनपुर में शताब्दी एक्सप्रेस पर पथराव, कोच का शीशा टूटा, पुलिस के पहुंचते ही आरोपी फरार
अमेरिका के बराबर हो जाएगा बिहार का सड़क नेटवर्क; नितिन गडकरी ने बताया कब तक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited