Bilkis Bano Case: दोषियों को पैरोल पर SC ने दागा सवाल, कहा- आज बिलकिस हैं, कल कोई भी हो सकता है...हम या आप भी

Bilkis Bano Case Latest Update in Hindi: ​गुजरात के गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस के एक डिब्बे में आगजनी की घटना के बाद भड़के दंगों के दौरान बानो के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया था और उनके परिवार के सात सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। बानो ने इस मामले में दोषी ठहराए गए 11 अपराधियों की बाकी सजा माफ करने के राज्य सरकार के फैसले को चुनौती दी है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Bilkis Bano Case Latest Update in Hindi: बिलकिस बानो केस में 11 दोषियों को पैरोल देने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाया है। कोर्ट ने कहा कि अपराध की गंभीरता पर राज्य को विचार करना चाहिए था। जिस तरह से ‘सेब की तुलना संतरे से नहीं की जा सकती’। ठीक वैसे ही नरसंहार की तुलना एक हत्या से नहीं की जा सकती है।
संबंधित खबरें
मंगलवार (18 अप्रैल, 2023) को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने छूट से जुड़ी फाइलें न दिखाने पर सरकारों (केंद्र और राज्य) से सवाल किया। अदालत ने इसके साथ ही माना कि अपराध "भयानक" था। केंद्र और गुजरात सरकार की ओर से टॉप कोर्ट में कहा गया कि मामले में दोषियों को छूट पर मूल फाइलें मांगने के 27 मार्च के आदेश की समीक्षा के लिए याचिका दायर की जा सकती है।
संबंधित खबरें
जस्टिस के.एम. जोसेफ और जस्टिस बी.वी.नागरत्ना की बेंच ने कहा, “एक गर्भवती महिला से सामूहिक दुष्कर्म किया गया और कई लोगों की हत्या कर दी गई। आप पीड़िता के मामले की तुलना धारा 302 (हत्या) के सामान्य मामले से नहीं कर सकते। जैसे सेब की तुलना संतरे से नहीं की जा सकती, इसी तरह नरसंहार की तुलना एक हत्या से नहीं की जा सकती। अपराध आम तौर पर समाज और समुदाय के खिलाफ किए जाते हैं। असमानों के साथ समान व्यवहार नहीं किया जा सकता है।”
संबंधित खबरें
End Of Feed