पूरे 16 महीने बाद ठीक से हंसी हूं...सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बिलकिस बानो का रिएक्शन

Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो ने कहा, मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे एक पहाड़ जैसा पत्थर मेरे सीने से हट गया है। मेरे लिए आज ही नया साल है। मैं पूरे 16 महीने बाद ठीक से मुस्कुराई हूं।

Bilkis Bano

बिलकिस बानो

Bilkis Bano Case: बिलकिस बानो केस में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बड़ा फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार द्वारा दोषियों की रिहाई के फैसले को रद्द कर दिया। इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने सभी 11 दोषियों को दो सप्ताह के भीतर सरेंडर करने का भी आदेश दिया है। कोर्ट के इस फैसले के बाद बिलकिस बानो की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है वह पूरे डेढ़ साल बाद मुस्कुराई हैं।

बिलकिस बानो ने फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह मेरे लिए बड़ी जीत है। सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद देते हुए उन्होंने कहा कि मेरे लिए असली नया साल आज ही है, पूरे 16 महीने बाद ठीक से मुस्कुराई हूं। उन्होंने कहा, जैसे ही कोर्ट ने फैसला सुनाया, मैंने बच्चों को गले लगा लिया। जब से गुजरात सरकार ने दोषियों को रिहा करने का फैसला किया था, तब ये यह उनके सीने पर पहाड़ की तरह हो गया था।

मैं अब चैन की सांस ले रही हूं

बिलकिस बानो ने कहा, मुझे ऐसा महसूस हो रहा है जैसे एक पहाड़ जैसा पत्थर मेरे सीने से हट गया है और मैं अब चैन की सांस ले रही हूं। उन्होंने कहा, मैंने पहले भी कहा है और आज फिर से कह रही हूं, मेरी जैसी ये यात्राएं कभी अकेले नहीं की जा सकतीं। मेरे पति और मेरे बच्चे मेरे साथ रहे जिन्होंने नफरत के समय भी मुझे बहुत प्यार दिया और हर मुश्किल मोड़ पर मेरा हाथ थामे रखा। उन्होंने कहा, मेरे पास एक असाधारण वकील हैं, जो 20 सालों से मेरे साथ चल रही हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा कि गुजरात सरकार 2022 में दोषियों को रिहा करने में सक्षम नहीं है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस तरह के आदेश पारित करने के लिए उपयुक्त सरकार महाराष्ट्र है, जहां बिलकिस बानो मामले की सुनवाई हुई, न कि गुजरात। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि एक राज्य जिसमें किसी अपराधी पर मुकदमा चलाया जाता है और सजा सुनाई जाती है, वही दोषियों की माफी याचिका पर निर्णय लेने में सक्षम होता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited