बिलकिस बानो से लेकर 'बुलडोजर जस्टिस' तक, 2024 में सुप्रीम कोर्ट के बड़े फैसले जो बने नजीर

Supreme Court Verdicts 2024 : बीते 13 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकारों के 'बुलडोजर जस्टिस' पर अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों और यहां तक कि दोषियों के खिलाफ भी बुलडोजर ऐक्शन को शीर्ष गैरकानूनी और असंवैधानिक ठहराया। साथ ही अवैध निर्माण को गिराने को लेकर कोर्ट ने गाइडलाइंस तय कर दिए। कोर्ट ने कहा कि घर सपना होता है और सपने नहीं तोड़ने चाहिए।

2024 में सुप्रीम कोर्ट के फैसले।

Supreme Court Verdicts 2024 : हर साल की तरह 2024 में भी देश की शीर्ष अदालत यानी सर्वोच्च न्यायालय से बड़े और ऐतिहासिक फैसले हुए। कोर्ट के ये फैसले मौलिक अधिकारों एवं संवैधानिक मूल्यों की सुरक्षा करने वाले हैं। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसलों से न्याय, समानता एवं निष्पक्षता के नैसर्गिक सिद्धांतों को बरकरार रखा। चूंकि, 2024 समाप्त हो रहा है, ऐसे में इस साल उच्चतम न्यायालय के उन बड़े फैसलों पर एक निगाह डालना जरूरी है जिन्होंने आम लोगों से लेकर व्यवस्था तक को प्रभावित किया है। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सभी दोषियों को दो सप्ताह के भीतर सरेंडर करना होगा।

बिलकिस बानो केस

इस केस में सुप्रीम कोर्ट ने गत आठ जनवरी को 11 दोषियों की समयपूर्व रिहाई के गुजरात सरकार के फैसले को पलट दिया। 2002 के गुजरात दंगे में इन दोषियों पर बिलकिस बानो का रेप सहित उसके परिवार के सात सदस्यों की हत्या में सलिप्त थे। कोर्ट ने कहा कि दोषियों को छोड़ने वाला सरकार का फैसला न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है। यही नहीं इस फैसले के लिए कोर्ट ने गुजरात सरकार की आलोचना भी की।

इलेक्टोरल बॉन्ड योजना

अपने 15 फरवरी के ऐतिहासिक फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड यानी इलेक्टोरल बॉन्ड योजना को खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि यह योजना असंवैधानिक है। प्रधान न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली पांच जजों की पीठ ने अपने फैसले में कहा कि यह योजना संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (ए) के तहत प्राप्त सूचना के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करती है। कोर्ट ने कहा कि लोगों को यह जानना का अधिकार है कि किस व्यक्ति ने कितना चंदा और कब किस राजनीतिक दल को दिया। अदालत ने इस योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि स्वतंत्र एवं निपष्क्ष चुनाव के लिए राजनीतिक फंडिंग में निष्पक्षता का होना जरूरी है।

End Of Feed