Waqf Board Bill: 'वक्फ बोर्ड' में सुधारों को लेकर बिल तैयार, सरकार संसद में लाएगी वक्फ से जुड़े दो 'बिल'

Waqf Board Act Amendment: केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड एक्ट में बदलाव कर सकती है कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड एक्ट में नए जमाने के हिसाब से बदलाव करते हुए इसे आम मुसलमानों के लिए ज्यादा उपयोगी बनाने की कवायद कर रही है।

केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड एक्ट में बदलाव कर सकती है

मुख्य बातें
  • सरकार वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने वाले कानून में संशोधन करने के लिए संसद में एक विधेयक लाने वाली है
  • ताकि इनके कामकाज में अधिक जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके
  • इन निकायों में महिलाओं की अनिवार्य भागीदारी हो सके
Muslim Waqf Act 1923: सरकार वक्फ से जुड़े दो 'बिल' (Waqf Bill) संसद में लाने जा रही है, एक बिल के जरिए मुसलमान वक्फ कानून 1923 को समाप्त (Waqf Board Act Amendment) किया जाएगा दूसरे बिल के जरिए वक्फ कानून 1995 में महत्वपूर्ण संशोधन होंगे, संशोधन बिल 2024 के जरिए सरकार 44 संशोधन करने जा रही है, सरकार ने कहा कि बिल लाने का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों का बेहतर प्रबंधन और संचालन है।
इसमें वक्फ कानून 1995 के सेक्शन 40 को हटाया जा रहा है जिसके तहत वक्फ बोर्ड को किसी भी संपत्ति को वक्फ की संपत्ति घोषित करने का अधिकार था। वक्फ कानून 1995 का नाम बदल कर एकीकृत वक्फ प्रबंधन, सशक्तिकरण, दक्षता और विकास अधिनियम, 1995 होगा।

केंद्रीय वक्फ परिषद और राज्य वक्फ बोर्ड में मुस्लिम और गैर मुस्लिम का उचित प्रतिनिधित्व

केंद्रीय वक्फ परिषद और राज्य वक्फ बोर्ड में मुस्लिम और गैर मुस्लिम का उचित प्रतिनिधित्व होगा, मुस्लिम समुदायों में अन्य पिछड़ा वर्ग; शिया, सुन्नी, बोहरा, आगाखानी का प्रतिनिधित्व प्रदान करना। महिलाओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया जाएगा, केंद्रीय परिषद और राज्य वक्फ बोर्ड में दो महिलाओं को रखना अनिवार्य, एक केंद्रीय पोर्टल और डेटाबेस के माध्यम से वक्फ के पंजीकरण के तरीके को सुव्यवस्थित करना।
End Of Feed