बिना मांझी सब बेकार- बिहार में नीतीश के पलटी मारने की अटकलों के बीच जीतन राम का 'खेला'

​Jitan Ram Manjhi: जीतन राम मांझी पर फिलहाल एनडीए में हैं, पहले महागठबंधन में थे, नीतीश से मनमुटाव के बाद अलग हुए थे, अब जब फिर से नीतीश पलटी पलटी मारकर एनडीए में आने की फिराक में हैं तो मांझी की वैल्यू बढ़ गई है।

जीतन राम मांझी के घर के बाहर लगा पोस्टर

Jitan Ram Manjhi: बिहार में नीतीश कुमार के बारे में दावा किया जा रहा है कि वो कल यानि रविवार को फिर से पलटी मारकर बीजेपी के साथ जा सकते हैं। इस्तीफा देकर फिर से सीएम बन सकते हैं। इन अटकलों के बीच पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने अब मोल-तोल करना शुरू कर दिया है।

मांझी के घर के बाहर पोस्टर

जीतन राम मांझी पर फिलहाल एनडीए में हैं, पहले महागठबंधन में थे, नीतीश से मनमुटाव के बाद अलग हुए थे, अब जब फिर से नीतीश पलटी पलटी मारकर एनडीए में आने की फिराक में हैं तो मांझी की वैल्यू बढ़ गई है। इंडिया गठबंधन से सीधे ऑफर पर ऑफर आ रहा है। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी खुद बात कर चुके हैं। इसी बीच शनिवार शाम को मांझी ने अपने विधायकों के साथ बैठक की है। जिसके बाद पार्टी की ओर से कहा गया है कि वो पीएम मोदी के निर्णय के साथ हैं, लेकिन मीटिंग के बाद मांझी के घर के बाहर एक ऐसा पोस्टर देखने को मिला है, जो अलग ही कहानी बयां कर रहा है।

End Of Feed