होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

बिपरजॉय : पश्चिम रेलवे ने रद्द कीं 41 रेलगाड़ियां, आज शाम गुजरात तट से टकराएगा, 74 हजार लोग शिफ्ट

चक्रवात के कारण 76 ट्रेन रद्द की गई हैं, 36 ट्रेन को उनके गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा, जबकि 31 ट्रेन को उनके तय स्टेशन के बजाय दूसरे स्टेशन से चलाया जाएगा।

Cyclone BiparjoyCyclone BiparjoyCyclone Biparjoy
Cyclone Biparjoy

Cyclone Biparjoy: पश्चिम रेलवे ने चक्रवात बिपरजॉय के की शाम गुजरात में टकराने के अनुमान की पृष्ठभूमि में एहतियात के तौर पर कुछ और रेलगाड़ियों की सेवा गंतव्य से पहले रद्द करने का फैसला लिया है। पश्चिम रेलवे ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि चक्रवात के गुजरात तट पर पहुंचने के अनुमान के बाद यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और सात ट्रेन को रद्द किया गया है, तीन ट्रेन को उनके गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा, जबकि चार अन्य ट्रेन को उनके तय स्टेशन से इतर स्टेशन से चलाया जाएगा। विज्ञप्ति में कहा गया है कि चक्रवात के कारण 76 ट्रेन रद्द की गई हैं, 36 ट्रेन को उनके गंतव्य से पहले ही रोक दिया जाएगा, जबकि 31 ट्रेन को उनके तय स्टेशन के बजाय दूसरे स्टेशन से चलाया जाएगा।

कुल 41 ट्रेन रद्द

09480 ओखा-राजकोट अनारक्षित स्पेशल

09479 राजकोट-ओखा अनारक्षित स्पेशल

End Of Feed