Biporjoy Cyclone: भगवान कृष्ण की नगरी Dwarka में क्या ऐसा ही आया था तूफान? जानें ये रहस्य-Video

Dwarka City of Lord Krishna:चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कहर के बीच भगवान कृष्ण की द्वारका नगरी के रहस्यों को लेकर भी बात हो रही है।

बिपरजॉय के कहर के बीच भगवान कृष्ण की द्वारका नगरी के रहस्यों को लेकर भी बात हो रही है

Mystery of Lord Krishna City Dwarka: बिपरजॉय तूफान (Biporjoy Cyclone) के बीच अब भगवान कृष्ण की द्वारका नगरी के रहस्यों (Lord Krishna City Dwarka) पर भी बात हो रही है, ये माना जा रहा है कि ऐसा कोई तूफान आया होगा जिसके बाद द्वारका नगरी डूब गई होगी।चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते द्वारिकाधीश मंदिर (Dwarkadhish Temple) को गुरूवार यानी (15 जून) के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा द्वारका धाम के ध्वज को भी पांच दिन तक नहीं बदला जाएगा।

ऐसा पहली बार है, जब मंदिर के ध्वज को नहीं बदला जा रहा है। बुधवार को तेज हवा के चलते मंदिर का ध्वज फट गया, जिसके बाद एडवाइजरी जारी की गई है।

बिपरजॉय अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका है

गौर हो कि चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के 15 जून को गुजरात के सौराष्ट्र एवं कच्छ तट पर पहुंचेगा। कुछ दिनों पहले अरब सागर से उठने वाला बिपरजॉय अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका है। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि तट से टकराते समय इस चक्रवात की रफ्तार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे तक हो सकती है। इस दौरान कच्छ एवं सौराष्ट्र में भारी बारिश होने का अनुमान है।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

संबंधित खबरें

14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!

Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप

आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें

अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video

Follow Us:
End Of Feed