बोगतुई नरसंहार का मुख्य आरोपी लालन शेख की CBI कस्टडी में मौत, जला दिए गए थे 11 लोग
21 मार्च को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में एक आगजनी में कम से कम 11 लोग मारे गए थे। लालन शेख इस मामले में मुख्य आरोपी था। उसे 4 दिसंबर को बंगाल-झारखंड सीमा पर एक ठिकाने से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से वो सीबीआई की कस्टडी में थे।
बोगतुई नरसंहार का मुख्य आरोपी ललन शेख की CBI कस्टडी में मौत
बीरभूम जिले के बोगतुई नरसंहार के मुख्य आरोपी लालन शेख की सीबीआई कस्टडी में मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार लालन शेख ने आत्महत्या कर ली है। इस मौत के बाद अब सीबीआई पर भी सवाल उठ रहे हैं।
कैंप में लटकी मिली लाश
आरोपी को गिरफ्तार करके शुरू में बीरभूम के रामपुरहाट में बने सीबीआई के अस्थायी शिविर में लाया गया था। अदालत ने उसे आगे की पूछताछ के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। जिसके बाद उसे रामपुरहाट में ही रखा गया था। यहीं लालन शेख का शव शौचालय में लटका मिला है। बताया जा रहा है कि जब दोनों जांच अधिकारी अदालत में मौजूद थे, तब आरोपी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। सूत्रों के अनुसार आवश्यक न्यायिक कार्यवाही का आदेश दिया गया है और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी सूचित कर दिया गया है। मामले की जांच भी शुरू हो गई है।
झारखंड से हुआ था गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने चार दिसंबर को लालन शेख को झारखंड से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अदालत ने आरोपी को छह दिनों के लिए सीबीआई हिरासत में रखने का आदेश दिया था। बाद में यह अवधि तीन दिन और बढ़ा दी गई थी।
क्या है बोगतुई नरसंहार या बीरभूम हिंसा
21 मार्च को पश्चिम बंगाल के बोगतुई के एक गांव में 11 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उन्हें जलाकर मार डाला गया था। इनकी हत्या भादू शेख की मौत का बदला लेने के लिए की गई थी। इसी मामले में लालन शेख को मुख्य आरोपी बनाया गया था। इस मामले में सीबीआई ने अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मामले में दो चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
14 दिसंबर को महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार, शिंदे के न गृह मिलेगा और ना ही राजस्व, अमित शाह के घर बैठक में हो गया तय!
Cash for Job Scam: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने AAP नेताओं पर किया पलटवार, दायर करेंगे मानहानि का मुकदमा
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच दरार पैदा कर रहे हैं पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री; राजभवन ने लगाया गंभीर आरोप
आज की ताजा खबर Live 12 दिसंबर-2024 हिंदी न्यूज़: उपासना स्थल अधिनियम 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज सुनवाई, जनवरी में इस्तीफा देंगे FBI निदेशक; पढ़ें हर छोटी-बड़ी खबरें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited