बोगतुई नरसंहार का मुख्य आरोपी लालन शेख की CBI कस्टडी में मौत, जला दिए गए थे 11 लोग

21 मार्च को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में एक आगजनी में कम से कम 11 लोग मारे गए थे। लालन शेख इस मामले में मुख्य आरोपी था। उसे 4 दिसंबर को बंगाल-झारखंड सीमा पर एक ठिकाने से गिरफ्तार किया गया था। जिसके बाद से वो सीबीआई की कस्टडी में थे।

बोगतुई नरसंहार का मुख्य आरोपी ललन शेख की CBI कस्टडी में मौत

बीरभूम जिले के बोगतुई नरसंहार के मुख्य आरोपी लालन शेख की सीबीआई कस्टडी में मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार लालन शेख ने आत्महत्या कर ली है। इस मौत के बाद अब सीबीआई पर भी सवाल उठ रहे हैं।

कैंप में लटकी मिली लाश

आरोपी को गिरफ्तार करके शुरू में बीरभूम के रामपुरहाट में बने सीबीआई के अस्थायी शिविर में लाया गया था। अदालत ने उसे आगे की पूछताछ के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया। जिसके बाद उसे रामपुरहाट में ही रखा गया था। यहीं लालन शेख का शव शौचालय में लटका मिला है। बताया जा रहा है कि जब दोनों जांच अधिकारी अदालत में मौजूद थे, तब आरोपी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। सूत्रों के अनुसार आवश्यक न्यायिक कार्यवाही का आदेश दिया गया है और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी सूचित कर दिया गया है। मामले की जांच भी शुरू हो गई है।

End Of Feed