'पुरुष सेक्स ड्राइव को कम करते हैं बिरयानी मसाले', टीएमसी नेता ने बंगाल में जबरन बंद कराई दुकानें

Biryani Spices: ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री रह चुके रवींद्र नाथ घोष ने कहा कि कई लोगों की ओर से आरोप लगाया गया है कि बिरयानी बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री और मसालों ने पुरुष सेक्स ड्राइव को कम कर दिया है। घोष ने कहा कि पिछले कई दिनों से इलाके के लोगों की शिकायतें आ रही हैं कि उन्हें नहीं पता कि बिरयानी बनाने के लिए कौन से मसालों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो पुरुषों की सेक्सुअल ड्राइव में बाधक हैं।

बिरयानी। (सांकेतिक फोटो)

मुख्य बातें
  1. 'पुरुष सेक्स ड्राइव को कम करते हैं बिरयानी मसाले'
  2. टीएमसी नेता ने बंगाल में जबरन बंद कराई बिरयानी की दुकानें
  3. 'बिना लाइसेंस के चल रही थीं बिरयानी की दुकानें'

Biryani Spices: देश में नॉनवेज बिरयानी के साथ वेज बिरयानी की भी खूब धूम है। लेकिन इस बीच तृणमूल कांग्रेस के नेता और राज्य के पूर्व मंत्री रवींद्र नाथ घोष ने पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में दो स्थानीय बिरयानी की दुकानों को बंद करवाया है। दरअसल टीएमसी नेता ने आरोप लगाया कि बिरयानी में पड़ने वाले मसालों के कारण पुरुषों की सेक्सुअल ड्राइव में कमी आ रही है।

टीएमसी नेता ने बंगाल में जबरन बंद कराई बिरायानी की दुकानें

ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री रह चुके रवींद्र नाथ घोष ने कहा कि कई लोगों की ओर से आरोप लगाया गया है कि बिरयानी बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री और मसालों ने पुरुष सेक्स ड्राइव को कम कर दिया है। घोष ने कहा कि पिछले कई दिनों से इलाके के लोगों की शिकायतें आ रही हैं कि उन्हें नहीं पता कि बिरयानी बनाने के लिए कौन से मसालों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो पुरुषों की सेक्सुअल ड्राइव में बाधक हैं।

End Of Feed