'दिल्ली में आबकारी नहीं पापकारी नीति, नई शराब नीति से हुआ सरकार को 2500 करोड़ का नुकसान', BJP का नया आरोप
शराब नीति पर केजरीवाल सरकार फिर घिर गई है। बीजेपी ने आरटीआई का हवाला देते हुए कहा है कि नई आबकारी नीति से राज्य सरकार को 2500 करोड़ के नुकसान हुआ है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने RTI का दिया हवाला देते हुए केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है ।
नई शराब नीति को लेकर एक बार फिर बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को घेरा
Delhi News: बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawala) ने एक RTI आवेदन का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार की नई शराब नीति (Liquor Policy) से सरकारी खजाने को 2500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। शहजाद ने कहा, 'दिल्ली की नई शराब नीति आबकारी (Excise) नहीं पापकारी थी और इसका प्रमाण आरटीआई से मिलता है, जहां पता चला है कि सरकार के खजाने को इससे 2 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।'
इतने हजार करोड़ का नुकसान!शहजाद ने केजरीवाल सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा, 'किस प्रकार से नई शराब नीति लागू करने से दिल्ली सरकार को 2 हजार करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है। यहीं नहीं इसके अलावा जिस तरह से आम आदमी पार्टी द्वारा शराब माफिया से बड़े-बड़े कमीशन खाए गए उसका भी प्रमाण भी सामने आ चुका है चाहे वो स्टिंग ऑपरेशन हो या बांकी की जांच हो। इसलिए जो शराब माफिया के लोग और आप के नेता जो इस जांच में लिप्त पाए गए हैं उन्हें कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है। यही कारण है कि आम आदमी पार्टी के नेता हमारे 10 सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं।'
सिसोदिया से भी हुई थी पूछताछआपको बता दें कि नई शराब नीति में हुए कथित घोटाले को लेकर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कुछ समय पहले दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी। उपमुख्यमंत्री से दिल्ली सरकार की आबकारी नीति, कारोबारी विजय नायर समेत अन्य आरोपियों से उनके संबंध और मामले में तलाशी के दौरान मिले दस्तावेजों के विभिन्न पहलुओं पर नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की। सिसोदिया ने दावा किया कि उनके खिलाफ मामला ‘‘फर्जी’’ है और इस घटनाक्रम को गुजरात में चुनाव प्रचार से जोड़ा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
राजनीति में विशेष दिलचस्पी रखने वाले किशोर जोशी को और खेल के साथ-साथ संगीत से भी विशेष लगाव है। यह ट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited