जनता के आशीर्वाद से लोकसभा चुनाव में जीतेंगे 400 से अधिक सीटें, हरियाणा में गरजे PM Modi

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा और मोदी की गारंटी का भी जिक्र किया। रेवाड़ी में पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा जानिए।

Modi in Haryana

हरियाणा में पीएम मोदी

PM Modi in Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखने और कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने आज दुनिया में नई ऊंचाइयों को छुआ है और यह लोगों के आशीर्वाद से संभव हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस बार बीजेपी नीत गठबंधन 400 से अधिक सीट हासिल करेगा। पीएम मोदी ने विश्व मंच पर भारत की लगातार बढ़ रही ताकत का भी जिक्र किया। साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा और मोदी की गारंटी का भी जिक्र किया।

पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा
  • भाजपा नीत गठबंधन जनता के आशीर्वाद से आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा।
  • पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के हर हिस्से में भारत को जो सम्मान मिला है, वह केवल मोदी की वजह से नहीं है बल्कि हर भारतीय की वजह से है।
  • भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले कांग्रेस के लोग नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने, अब वे लोग ‘जय सियाराम’ बोल रहे हैं।
  • दशकों तक कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने में बाधाएं पैदा कीं, मैंने गारंटी दी और ऐसा कर दिखाया।
  • पिछले 10 वर्षों में, भारत 11वें स्थान से उठकर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर पर कांग्रेस के रुख को लेकर उसकी आलोचना की और कहा कि जो लोग भगवान राम को ‘काल्पनिक’ कहते थे और मंदिर निर्माण नहीं चाहते थे, वे भी अब ‘जय सिया राम’ के नारे लगा रहे हैं। इस सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात और कतर की अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को अब दुनिया के हर कोने से जो सम्मान मिल रहा है, वह केवल मोदी का नहीं है बल्कि हर भारतीय का है।

मोदी ने देश को जो गारंटी दी वह पूरी की हैदुनिया में भारत की बढ़ती साख, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और पूर्व सैनिकों को वन रैंक-वन पेंशन दिए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने देश को जो गारंटी दी वह पूरी की है और वह अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करने की गारंटी पूरी करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों से कांग्रेस ने संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने में बाधाएं पैदा कीं लेकिन भाजपा ने इसे हटाने की गारंटी थी। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर उस गारंटी को भी पूरा किया।

उन्होंने कहा, देश की इच्छा थी की अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो। आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे राम लला के दर्शन कर रहा है। और तो और... कांग्रेस के जो लोग हमारे भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि प्रभु राम का मंदिर बने अयोध्या में... वह भी जय सियाराम बोलने लगे हैं। अयोध्या में राम लला के विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा समारोह पिछले महीने प्रधानमंत्री की उपस्थिति में आयोजित किया गया था। शीर्ष कांग्रेस नेता प्राण प्रतिष्ठा समारोह से दूर रहे। पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह चुनावी फायदे के लिए इसे एक राजनीतिक परियोजना बना रही है जबकि धर्म एक निजी मामला है।

इतिहास के सबसे दयनीय दौर से गुजर रही कांग्रेस..

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी आज एक परिवार के मोह में अपने इतिहास के सबसे दयनीय दौर से गुजर रही है और आज उसकी स्थिति ऐसी हो गई है कि उसके पास कार्यकर्ता तक नहीं बचे। उन्होंने कहा कि एक परिवार के मोह में फंसी कांग्रेस... हरियाणा में भी वही हाल है...आज अपने इतिहास के सबसे दयनीय दौर से गुजर रही है। उनके नेता से अपना एक स्टार्टअप नहीं संभल रहा है और यह लोग देश संभालने का सपना देख रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज कांग्रेस की हालत यह हो गई है कि उसके पुराने नेता एक-एक करके पार्टी छोड़कर जा रहे हैं और जिन्होंने कभी इनके साथ आने का इरादा किया था, वह भी इनसे भाग रहे हैं। उन्होंने कहा, आज स्थिति यह है कि कांग्रेस के पास अपने कार्यकर्ता तक नहीं बचे हैं। जहां कांग्रेस सरकार में है, वहां इनसे अपनी सरकार भी नहीं संभल रही है। कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस द्वारा किए गए वादों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि आज दोनों राज्यों में इनकी सरकारें हैं लेकिन वे वादों को पूरे नहीं कर पा रहे हैं।

कांग्रेस का कुशासन...

उन्होंने कहा, आज हिमाचल में लोगों को वेतन और पेंशन देने तक में मुश्किलें आ रही हैं। वहीं, कर्नाटक में विकास की योजनाओं पर भी कांग्रेस सरकार काम नहीं कर पा रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस का कुशासन है और दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी की सरकारों का सुशासन है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में पिछले 10 वर्ष से ‘डबल इंजन’ सरकार है और आज वह तेजी से विकास कर रहा है व गरीब कल्याण की कई योजनाओं का शत-प्रतिशत अमल करने वाले राज्यों में अव्वल रहा है। मोदी ने कहा कि 2014 के आम चुनाव के लिए भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद उन्होंने सितंबर 2013 में रेवाड़ी में पहला कार्यक्रम किया था।

भारत का झंडा चंद्रमा पर पहुंच गया...

पीएम मोदी ने कहा, अगर जी20 शिखर सम्मेलन सफल रहा, तो यह आपके आशीर्वाद के कारण था। भारत का झंडा चंद्रमा पर पहुंच गया, जहां कोई नहीं पहुंच सका। यह आपके आशीर्वाद से हुआ। पिछले 10 वर्षों में, भारत 11वें स्थान से उठकर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। अपने तीसरे कार्यकाल में मुझे आने वाले वर्षों में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए आपके आशीर्वाद की आवश्यकता है।

पीएम मोदी ने कहा, एनडीए के लिए अब की बार 400 पार। पीएम मोदी ने जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन समारोह का जिक्र करते हुए कहा, अभी थोड़ी देर पहले मुझे हरियाणा को 10,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं सौंपने का अवसर मिला, जिसमें रेवाड़ी एम्स, नई रेल लाइन और मेट्रो लाइन, और एक संग्रहालय... भगवान राम का आशीर्वाद ऐसा है कि आजकल मुझे हर जगह ऐसे पवित्र कार्यों से जुड़ने का अवसर मिलता है।

9750 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

अपने संबोधन से पहले पीएम मोदी ने हरियाणा के रेवाड़ी में 9750 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, राष्ट्र को समर्पित और आधारशिला रखी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सार्वजनिक संबोधन से पहले पीएम मोदी का अभिनंदन किया। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, यह एक विशेष अवसर है जब पीएम मोदी हमारे बीच हैं। जब आप (पीएम मोदी) 2013 में गुजरात में सीएम थे और लोग आपको पीएम के रूप में देख रहे थे, तो आपने अपना अभियान शुरू किया रेवाड़ी से...आज आप रेवाडी के लोगों को एम्स देकर उनकी आकांक्षा और सपने को पूरा कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited