जनता के आशीर्वाद से लोकसभा चुनाव में जीतेंगे 400 से अधिक सीटें, हरियाणा में गरजे PM Modi

पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा और मोदी की गारंटी का भी जिक्र किया। रेवाड़ी में पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा जानिए।

हरियाणा में पीएम मोदी

PM Modi in Haryana: हरियाणा के रेवाड़ी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखने और कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने आज दुनिया में नई ऊंचाइयों को छुआ है और यह लोगों के आशीर्वाद से संभव हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि इस बार बीजेपी नीत गठबंधन 400 से अधिक सीट हासिल करेगा। पीएम मोदी ने विश्व मंच पर भारत की लगातार बढ़ रही ताकत का भी जिक्र किया। साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा और मोदी की गारंटी का भी जिक्र किया।

पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा
  • भाजपा नीत गठबंधन जनता के आशीर्वाद से आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगा।
  • पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया के हर हिस्से में भारत को जो सम्मान मिला है, वह केवल मोदी की वजह से नहीं है बल्कि हर भारतीय की वजह से है।
  • भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले कांग्रेस के लोग नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने, अब वे लोग ‘जय सियाराम’ बोल रहे हैं।
  • दशकों तक कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने में बाधाएं पैदा कीं, मैंने गारंटी दी और ऐसा कर दिखाया।
  • पिछले 10 वर्षों में, भारत 11वें स्थान से उठकर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर पर कांग्रेस के रुख को लेकर उसकी आलोचना की और कहा कि जो लोग भगवान राम को ‘काल्पनिक’ कहते थे और मंदिर निर्माण नहीं चाहते थे, वे भी अब ‘जय सिया राम’ के नारे लगा रहे हैं। इस सप्ताह संयुक्त अरब अमीरात और कतर की अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को अब दुनिया के हर कोने से जो सम्मान मिल रहा है, वह केवल मोदी का नहीं है बल्कि हर भारतीय का है।

मोदी ने देश को जो गारंटी दी वह पूरी की हैदुनिया में भारत की बढ़ती साख, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने और पूर्व सैनिकों को वन रैंक-वन पेंशन दिए जाने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी ने देश को जो गारंटी दी वह पूरी की है और वह अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल करने की गारंटी पूरी करेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि दशकों से कांग्रेस ने संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने में बाधाएं पैदा कीं लेकिन भाजपा ने इसे हटाने की गारंटी थी। मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने अनुच्छेद 370 हटाकर उस गारंटी को भी पूरा किया।

उन्होंने कहा, देश की इच्छा थी की अयोध्या में प्रभु राम का भव्य मंदिर का निर्माण हो। आज पूरा देश भव्य राम मंदिर में विराजे राम लला के दर्शन कर रहा है। और तो और... कांग्रेस के जो लोग हमारे भगवान राम को काल्पनिक बताते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि प्रभु राम का मंदिर बने अयोध्या में... वह भी जय सियाराम बोलने लगे हैं। अयोध्या में राम लला के विग्रह का प्राण प्रतिष्ठा समारोह पिछले महीने प्रधानमंत्री की उपस्थिति में आयोजित किया गया था। शीर्ष कांग्रेस नेता प्राण प्रतिष्ठा समारोह से दूर रहे। पार्टी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह चुनावी फायदे के लिए इसे एक राजनीतिक परियोजना बना रही है जबकि धर्म एक निजी मामला है।

इतिहास के सबसे दयनीय दौर से गुजर रही कांग्रेस..

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी आज एक परिवार के मोह में अपने इतिहास के सबसे दयनीय दौर से गुजर रही है और आज उसकी स्थिति ऐसी हो गई है कि उसके पास कार्यकर्ता तक नहीं बचे। उन्होंने कहा कि एक परिवार के मोह में फंसी कांग्रेस... हरियाणा में भी वही हाल है...आज अपने इतिहास के सबसे दयनीय दौर से गुजर रही है। उनके नेता से अपना एक स्टार्टअप नहीं संभल रहा है और यह लोग देश संभालने का सपना देख रहे हैं।

End Of Feed