त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 48 नाम पर लगाई मुहर, बिप्लब देब को टिकट नहीं, देखें पूरी सूची

त्रिपुरा में विधानसभा की कुल 60 सीटें हैं। शनिवार को कुल 48 नामों का ऐलान किया गया जबकि अभी 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाकी है।

biplab kumar deb

बिप्लब कुमार देब को नहीं मिला टिकट

BJP Candidate List Tripura Assembly: बीजेपी ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। खास बात यह है कि पूर्व सीएम बिप्लब देब को टिकट नहीं मिला है। बनमालीपुर सीट जहां से वो चुनाव लड़ा करते थे वहां के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया गया है। यहां से बीजेपी के अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्य चुनाव लड़ेंगे जबकि सीएम माणिक साहा टाउन बार्दोवाली से किस्मत आजमाएंगे। इसके साथ ही केंद्र सरकार में मंत्री प्रतिमा भौमिक को धनपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
विधानसभा का नामउम्मीदवार का नाम
मजलिशपुरसुशांत चौधुरी
प्रतापगढ़रेवती मोहन दास
बादारघाटमीनारानी सरकार
कमलासागरअंतरा देब सरकार
विशालगढ़ सुशांत देब
गोलघाटहिमानी देबवर्मा
चोरीलामजिष्णुदेवबर्मा
बाक्सनगरतफ्फजल होस्सेन
नलचरकिशोर बर्मन
सोनामुरादेबब्रता भट्टाचार्जी
धनपुरप्रतिमा भौमिक
कल्याणपुर-प्रमोदनगरपिनाकी दास चौधरी
खोवाईसुब्रतो मजमूदार
तेलियामुराकल्याणी राय
बग्माराम पदा जमातिया
राधाकिशोरपुरप्राणाजीत सिंघा रॉय
माताबारीअभिषेक देबरॉय
काक्रबन-सल्गड़जितेंद्र मजमुदार
राजनगरस्वप्ना मजमुदार
बेलोनियागौतम सरकार
सांतिरबाजारप्रमोद रियांग
हरिष्यमुखदीपायन चौधरी
मनुमैलाफ्रू मोग
सबरूमशंकर रॉय

2 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट

48 उम्मीदवारों की सूची में बीजेपी ने 2 मुस्लिम उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है। बाक्सनगर सीट से तफ्फजल हुसैन और कैलाशहर से मोहम्मद मोबेशर अली को मौका मिला है। बता दें कि त्रिपुरा में कुल 60 सीटें हैं और अभी 12 सीटों के लिए नाम का ऐलान होना है। दिल्ली में बैठक के बाद उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगाई गई। 10 जनवरी को चुनावी तारीखों का ऐलान हुआ था। 16 फरवरी को मतदान होगा और 2 मार्च को नतीजे आएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited