लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भाजपा, चार राज्यों में नियुक्त किए प्रभारी
Assembly Elections: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भूपेंद्र यादव को प्रभारी बनाया गया है तो अश्विनी वैष्णव सह प्रभारी होंगे। हरियाणा की जिम्मेदारी धर्मेंद्र यादव और बिल्लप देव को दी गई है। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए शिवराज सिंह चौहान को प्रभारी बनाया गया है तो वहीं हिमंता विश्व सरमा को सहप्रभारी बनाया गया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के लिए जी किशन रेड्डी को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।
BJP
BJP Appointed Election in-charge for Assembly Elections: लोकसभा चुनाव के बाद भारतीय जनता पार्टी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। पार्टी ने महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए कमर कस ली है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार की ओर से जारी एक पत्र में कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव वाले चारों राज्यों में प्रभारियों की नियुक्त की है।
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भूपेंद्र यादव को प्रभारी बनाया गया है तो अश्विनी वैष्णव सह प्रभारी होंगे। हरियाणा की जिम्मेदारी धर्मेंद्र यादव और बिल्लप देव को दी गई है। झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए शिवराज सिंह चौहान को प्रभारी बनाया गया है तो वहीं हिमंता विश्व सरमा को सहप्रभारी बनाया गया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के लिए जी किशन रेड्डी को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पंजाब व पश्चिम बंगाल में उपचुनाव के लिए उतारे उम्मीदवार
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब और पश्चिम बंगाल की कुल पांच सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों का भी ऐलान कर दिया है। पंजाब की एकमात्र सीट जालंधर पश्चिम से शीतल अंगुराल को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, पश्चिम बंगाल की रायगंज से मानस कुमार घोष, राणाघाट दक्षिण से मनोज कुमार बिस्वास, बगदा से विनय कुमार बिस्वास और मानिकताला से कल्याण चौबे भट्टाचार्य को मैदान में उतारा गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
Pannun News: पैनल ने पन्नू हत्या की साजिश के आरोप के महीनों बाद 'व्यक्ति' के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की
उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर में कोई गड़बड़ी पैदा नहीं हुई, यह सेवा में बना रहेगा, बोले सेना प्रमुख
शवगृह में ले जाने से ठीक पहले चमत्कारिक रूप से जिंदा हुआ शख्स, छप चुका था श्रद्धांजलि का विज्ञापन
Coast Guard Rescue: लक्ष्यद्वीप में कोस्ट गार्ड ने 23 बच्चों सहित 54 लोगों की बचाई जान-Video
Gantantra Diwas 2025: 76वां या 77वां ? देश इस बार कौन सा गणतंत्र दिवस मना रहा है; तुरंत दूर करें कन्फ्यूजन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited