नेशनल हेराल्ड केस: गांधी परिवार को भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के पापों की सजा भुगतनी होगी, बोले रविशंकर

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस से जुड़े एजेएल और यंग इंडियन की 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जब्त कर ली है...

नेशनल हेराल्ड केस

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस-भाजपा में सियासी तकरार शुरू हो गई है। ईडी की कार्रवाई को लेकर भाजपा ने कांग्रेस और गांधी परिवार को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड से संबंधित संपत्ति जब्त किए जाने पर भाजपा ने कहा कि गांधी परिवार ने स्वतंत्रता आंदोलन में कांग्रेस की विरासत को ही नहीं बल्कि उसकी संपत्ति को भी हथिया लिया। भाजपा नेता रवि शंकर प्रसाद ने ईडी द्वारा नेशनल हेराल्ड से संबंधित संपत्ति जब्त किए जाने पर कहा कि गांधी परिवार को भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग सहित उसके पापों की सजा भुगतनी होगी।

751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस से जुड़े एजेएल और यंग इंडियन की 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जब्त कर ली है, जब्त की गई संपत्ति में एजीएल की दिल्ली, मुंबई और लखनऊ सहित कई जगहों की प्रॉपर्टी है इसकी कुल कीमत 661.69 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ईडी ने सोशल मीडिया एक्स पर बयान जारी कर बताया कि यंग इंडियन की प्रॉपर्टी की कीमत 90.21 करोड़ रुपये है।

नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा कुर्क की गई संपत्तियां

1. दिल्ली में नेशनल हेराल्ड हाउस

End Of Feed