'10 साल में आप कितना बदल गए, 20 साल बाद 'AAP' का अस्तित्व होगा भी या नहीं', केजरीवाल पर BJP का पलटवार

BJP attacks Kejriwal: भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि '10 साल में इन्होंने दिखा दिया कि नई राजनीति का प्रयोग कितना घातक हो सकता है। चाहे वह उनके दारू का प्रभाव हो या वह जहां गए थे उसका प्रभाव हो, एक बात तो उनके मुंह से सही निकल गई कि मोदी जी पीएम बनेंगे और इसके बाद वह इन लोगों को प्रधानमंत्री बना देंगे।

केजरीवाल के दावों पर भाजपा ने किया पलटवार।

BJP attacks Kejriwal: तिहाड़ जेल से बाहर आने के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को पूरे तेवर में दिखे और आम आदमी पार्टी (AAP) मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर करारा प्रहार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उन्होंने उन पर हमला करने में कोई संकोच नहीं किया। केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा अगर फिर से चुनाव जीतकर सत्ता में आती है तो वह विपक्ष के सभी नेताओं को जेल में डाल देगी। केजरीवाल के इस हमले पर भाजपा की तरफ से पलटवार हुआ।

10 साल में AAP के हालात क्या हो गए-सुधांशु

भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि 'केजरीवाल ने 20 साल आगे की बात की है और 10 साल में उनके हालात क्या हो गए? 10 साल पहले वह कहा करते थे कि मैं संसद में नहीं आऊंगा। सारी संसद चोर है। सुरक्षा नहीं लूंगा। बच्चों की कसम खाता हूं कांग्रेस से समर्थन नहीं लूंगा। गाड़ी नहीं लूंगा, बंगला नहीं लूंगा, वगैर-वगैरह। 10 साल में आप इतना बदल गए 20 साल बाद आपका अस्तित्व किस रंग-रूप में होगा, उसकी कोई गारंटी नहीं।'

End Of Feed