'10 साल में आप कितना बदल गए, 20 साल बाद 'AAP' का अस्तित्व होगा भी या नहीं', केजरीवाल पर BJP का पलटवार
BJP attacks Kejriwal: भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि '10 साल में इन्होंने दिखा दिया कि नई राजनीति का प्रयोग कितना घातक हो सकता है। चाहे वह उनके दारू का प्रभाव हो या वह जहां गए थे उसका प्रभाव हो, एक बात तो उनके मुंह से सही निकल गई कि मोदी जी पीएम बनेंगे और इसके बाद वह इन लोगों को प्रधानमंत्री बना देंगे।
केजरीवाल के दावों पर भाजपा ने किया पलटवार।
BJP attacks Kejriwal: तिहाड़ जेल से बाहर आने के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को पूरे तेवर में दिखे और आम आदमी पार्टी (AAP) मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर करारा प्रहार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर उन्होंने उन पर हमला करने में कोई संकोच नहीं किया। केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा अगर फिर से चुनाव जीतकर सत्ता में आती है तो वह विपक्ष के सभी नेताओं को जेल में डाल देगी। केजरीवाल के इस हमले पर भाजपा की तरफ से पलटवार हुआ।
10 साल में AAP के हालात क्या हो गए-सुधांशु
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि 'केजरीवाल ने 20 साल आगे की बात की है और 10 साल में उनके हालात क्या हो गए? 10 साल पहले वह कहा करते थे कि मैं संसद में नहीं आऊंगा। सारी संसद चोर है। सुरक्षा नहीं लूंगा। बच्चों की कसम खाता हूं कांग्रेस से समर्थन नहीं लूंगा। गाड़ी नहीं लूंगा, बंगला नहीं लूंगा, वगैर-वगैरह। 10 साल में आप इतना बदल गए 20 साल बाद आपका अस्तित्व किस रंग-रूप में होगा, उसकी कोई गारंटी नहीं।'
केजरीवाल ने माना-मोदी फिर पीएम बनेंगे
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि '10 साल में इन्होंने दिखा दिया कि नई राजनीति का प्रयोग कितना घातक हो सकता है। चाहे वह उनके दारू का प्रभाव हो या वह जहां गए थे उसका प्रभाव हो, एक बात तो उनके मुंह से सही निकल गई कि मोदी जी पीएम बनेंगे और इसके बाद वह इन लोगों को प्रधानमंत्री बना देंगे। केजरीवाल ने स्वीकार कर लिया कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। कभी-कभी शराब पीने के बाद लोगों का अपने ऊपर पूरा नियंत्रण नहीं रह पाता और मुंह से सही बात निकल जाया करती है।'
यह भी पढ़ें- जेल से बाहर आते ही केजरीवाल का भाजपा पर कड़ा प्रहार
केजरीवाल का पीएम पर निशाना
पीएम पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा, 'एक बेहद खतरनाक मिशन चालू किया हुआ है प्रधानमंत्री जी ने, बहुत ही खतरनाक। अब मैं जो बोलने जा रहा हूं, देशवासियों को यह समझने की जरूरत है। उस मिशन का नाम है- वन नेशन, वन लीडर। देश के सारे नेताओं को खत्म करना चाहते हैं मोदी जी और वो दो स्तर से इस मिशन को चला रहे हैं। जितने विपक्ष के नेता हैं उनको जेल भेजेंगे और जितने बीजेपी के नेता हैं, उन सबको निपटा देंगे, उनकी राजनीति खत्म कर देंगे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited