Delhi: केजरीवाल सरकार पर हमला कर BJP बोली- मंत्री बनने पर पटाखे जलाने से ऑक्सीजन, दिवाली पर जलाने से प्रदूषण

दिल्ली में राजकुमार के मंत्री बनने की खबर के बाद पटाखे जलाने पर बीजेपी ने AAP पर हमला किया है। बीजेपी ने कहा कि दिवाली पर पटाखे जलाने पर प्रदूषण और मंत्री बनने पर पटाखे जलाने से ऑक्सीजन होती है। बीजेपी ने कहा केजरीवाल को पटाखों से नहीं दिवाली से दिक्कत है।

मुख्य बातें
  • बीजेपी का AAP सरकार पर हमला, राजकुमार के मंत्री बनने पर पटाखे जलाने पर हमला
  • बीजेपी प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने उठाए दिल्ली सरकार पर सवाल
  • दिवाली पर पटाखे जलाने पर प्रदूषण, मंत्री बनने पर पटाखे जलाने से ऑक्सीजन-BJP

Delhi News: दिल्ली में प्रदूषण (Pollution) का स्तर लगातार बिगड़ता जा रहा है। बिगड़ती वायु गुणवत्ता (AQI) के वार्षिक मुद्दे से निपटने के लिए, दिल्ली सरकार ने बुधवार को चेतावनी दी कि शहर में पटाखे (Fire crackers) खरीदने और फोड़ने वालों को दंडित किया जा सकता है और जेल की सजा हो सकती है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि सरकार इस दिवाली (Diwali) शहर भर में पटाखों पर प्रतिबंध लागू करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि उल्लंघन करने वालों पर नजर रखने के लिए टीमों का गठन किया गया है। बीजेपी प्रदूषण के मुद्दे को लेकर केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal) पर हमला कर रही है।

संबंधित खबरें

गोपाल राय का बयानराय ने कहा, 'धूल से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए अभियान चलाने और पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए पूसा बायो डीकंपोजर के छिड़काव के अलावा दीपावली पर वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की योजना तैयार करने के लिए कल एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे।' इन सबके बीच प्रदूषण के मामले को लेकर बीजेपी केजरीवाल सरकार पर हमलावर हो गई है। भाजपा नेता तजिंदर पाल बग्गा ने एक वीडियो शेयर कर दिल्ली सरकार पर तीखा हमला किया है। हालांकि टाइम्स नाउ नवभारत इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed