राहुल गांधी के पेगासस वाले आरोप पर बीजेपी हमलावर, भारत को बदनाम करने की पड़ चुकी है आदत
कैंब्रिज विश्वविद्यालय में राहुल गांधी ने पेगासस का जिक्र करते हुए कहा कि उनके भी फोन में था। अब बीजेपी ने उनके आरोपों पर हमला बोला है।
अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री
कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है। नरेंद्र मोदी ने देश की नींव को कमजोर करने का काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह कह कर पेगासस मुद्दे को पुनर्जीवित करने की कोशिश की। राहुल गांधी का कहना है कि अधिकारियों ने कहा था कि वो बातचीत करते हुए सावधान रहें। कोई उनकी बात सुनने के साथ रिकॉर्ड कर रहा है। अब इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को देश को बदनाम करने की आदत पड़ चुकी है।
'इटली के पीएम से सीखें राहुल गांधी'
अनुराग ठाकुर ने कहा कि इटली के नेता जियोर्जिया मेलोनी की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का मान सम्मान दुनिया भर में बढ़ा है तो राहुल गांधी को इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए। इटली के पीएम ने जो कहा उसे सुनना चाहिए।भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए गिरोर्जियो मेलोनी ने कहा कि मोदी 'सभी (विश्व नेताओं) में सबसे प्रिय हैं, वह एक प्रमुख नेता हैं और इसके लिए बधाई।
कांग्रेस को कुछ और नहीं दिखता
ठाकुर ने नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय में चुनावी हार पर भी निशाना साधा। कांग्रेस ने कुल आठ सीटों पर जीत हासिल की और केवल यह देख सकी कि पहले दो में भाजपा सत्ता में लौटी और तीसरे में गठबंधन किया। कल के नतीजे बताते हैं कि कांग्रेस का सफाया (बाहर) हो गया है ... जनता का जनादेश.. लोग पीएम मोदी पर भरोसा करते हैं।यह (हार) शायद राहुल गांधी और कांग्रेस स्वीकार नहीं कर सकते ... एक-एक करके वे सभी राज्यों को खो रहे हैं। यह कांग्रेस की आदत है ... भारत को बदनाम करना।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें
दिल्ली में बनेगा पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक, मोदी सरकार ने दी मंजूरी
Vande Bharat: श्री माता वैष्णो देवी कटरा से श्रीनगर बस 3 घंटे का सफर, वंदे भारत एक्सप्रेस की होने जा रही शुरूआत
Atul Subhash Suicide: कोर्ट ने अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी दादी को देने से किया इनकार, दिया ये तर्क
Tejashwi on BJP: 'विश्व की सबसे बड़ी पार्टी, लेकिन 'दूल्हा' कोई नहीं', तेजस्वी यादव ने भाजपा पर ऐसे कसा तंज
'तीन महीने में मुझे दूसरी बार CM आवास से बाहर फेंका', केंद्र सरकार पर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का बड़ा आरोप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited