राहुल गांधी के पेगासस वाले आरोप पर बीजेपी हमलावर, भारत को बदनाम करने की पड़ चुकी है आदत

कैंब्रिज विश्वविद्यालय में राहुल गांधी ने पेगासस का जिक्र करते हुए कहा कि उनके भी फोन में था। अब बीजेपी ने उनके आरोपों पर हमला बोला है।

अनुराग ठाकुर, केंद्रीय मंत्री

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि भारत में लोकतंत्र खतरे में है। नरेंद्र मोदी ने देश की नींव को कमजोर करने का काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने यह कह कर पेगासस मुद्दे को पुनर्जीवित करने की कोशिश की। राहुल गांधी का कहना है कि अधिकारियों ने कहा था कि वो बातचीत करते हुए सावधान रहें। कोई उनकी बात सुनने के साथ रिकॉर्ड कर रहा है। अब इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी को देश को बदनाम करने की आदत पड़ चुकी है।

'इटली के पीएम से सीखें राहुल गांधी'

अनुराग ठाकुर ने कहा कि इटली के नेता जियोर्जिया मेलोनी की प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत का मान सम्मान दुनिया भर में बढ़ा है तो राहुल गांधी को इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए। इटली के पीएम ने जो कहा उसे सुनना चाहिए।भारत की दो दिवसीय यात्रा पर आए गिरोर्जियो मेलोनी ने कहा कि मोदी 'सभी (विश्व नेताओं) में सबसे प्रिय हैं, वह एक प्रमुख नेता हैं और इसके लिए बधाई।

End Of Feed