BJP ने विपक्षी गठबंधन INDIA को बताया 10 सिर वाला रावण, जारी किए तीन VIDEO

NDA vs INDIA: भाजपा के आईटी सेल की ओर से जारी वीडियो में दिखाया गया है कि यदि आपके साथ पांच सालों तक ऐसा होता है तो देश की दृष्टि धूमिल हो जाएगी। इनमें से एक वीडियो में दर्शाया गया है कि 10 सिर वाला एक व्यक्ति दृश्य को देखने के लिए अपनी दूरबीन का इस्तेमाल करना चाहता है।

India vs NDA
NDA vs INDIA: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) पर तीखा हमला पर किया। पार्टी के ट्विटर हैंडल से तीन वीडियो पोस्ट किये गए, जिसमें 26 दलों वाले गठबंधन को 10 सिर वाले राक्षस रावण के रूप में चित्रित किया गया।
ट्विटर पर पोस्ट किये गये इन वीडियो में भाजपा ने यह दर्शाने की कोशिश की कि कई गठबंधन साझेदारों की सरकार में घटक दलों के बीच मतभेदों के कारण दूरदर्शिता और निर्णायक कार्रवाई करने की क्षमता नहीं हो सकती है। वीडियो में कहा गया है, जहां तक दूरदर्शिता का संबंध है, किसी व्यक्ति को बाज की तरह केवल दो आंखों की जरूरत होती है, 20 की नहीं।

तीनों वीडियो में विपक्षी गठबंधन पर जोरदार हमला

भाजपा के आईटी सेल की ओर से जारी वीडियो में दिखाया गया है कि यदि आपके साथ पांच सालों तक ऐसा होता है तो देश की दृष्टि धूमिल हो जाएगी। इनमें से एक वीडियो में दर्शाया गया है कि 10 सिर वाला एक व्यक्ति दृश्य को देखने के लिए अपनी दूरबीन का इस्तेमाल करना चाहता है। वीडियो का अंत इस सुझाव के साथ हुआ है कि रावण का दहन किया जाता है, चयन नहीं।
End Of Feed