'संभल हिंसा के पीछे भाजपा का हाथ, चुनाव में धांधली से ध्यान हटाना चाहती थी' अखिलेश यादव का आरोप

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक विवादित मस्जिद सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़क उठी, जिसके परिणामस्वरूप 3 लोगों की मौत हो गई और पुलिस कार्रवाई की गई।

अखिलेश यादव का आरोप

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने संभल जिले में मस्जिद सर्वेक्षण को लेकर तनाव बढ़ने के बाद भाजपा के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार पर हिंसा की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए यादव ने कहा कि यह यूपी उपचुनावों के दौरान 'चुनावी कदाचार से ध्यान हटाने' का प्रयास था।

पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए सवाल किया, 'अगर मस्जिद का पहले ही सर्वेक्षण हो चुका था, तो बिना उचित तैयारी के दूसरा सर्वेक्षण क्यों किया गया? यह सुबह क्यों किया गया, जबकि ऐसा समय भावनात्मक प्रतिक्रियाओं को भड़काने वाला होता है?' अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया कि हिंसा चुनाव अनियमितताओं पर बहस को दबाने के लिए पूर्व नियोजित थी, उन्होंने जोर देकर कहा, 'यह चुनाव प्रक्रिया की जांच से बचने के लिए एक सोची-समझी रणनीति थी'

End Of Feed